Advertisement

संयुक्त अरब अमीरात ने उत्तर कोरियाई नागरिकों के लिए वीजा देना किया बंद

उत्तर कोरिया के मिसाइल कार्यक्रम को लेकर जारी विवाद के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने घोषणा की. यूएई ने उत्तर कोरिया के नागरिकों के लिए वीजा जारी करना बंद कर दिया है. साथ ही  पूर्वी एशियाई देश के साथ राजनयिक संबंधों में कमी कर दी है. इससे पहले कुवैत और कतर भी उत्तर कोरिया के साथ ऐसा कर चुके हैं.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
केशवानंद धर दुबे/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

उत्तर कोरिया के मिसाइल कार्यक्रम को लेकर जारी विवाद के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने घोषणा की. यूएई ने उत्तर कोरिया के नागरिकों के लिए वीजा जारी करना बंद कर दिया है. साथ ही  पूर्वी एशियाई देश के साथ राजनयिक संबंधों में कमी कर दी है. इससे पहले कुवैत और कतर भी उत्तर कोरिया के साथ ऐसा कर चुके हैं.

Advertisement

सरकार संचालित समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएम की खबर के अनुसार यूएई सरकार ने उत्तर कोरिया में अपने अनिवासी राजदूत और साथ ही अपने यहां उसके अनिवासी राजदूत का मिशन खत्म कर दिया.

खबर के अनुसार यूएएई सरकार उत्तर कोरियाई कंपनियों को भी अपने सात अमीरातों में काम करने की मंजूरी नहीं देगी.

नॉर्थ कोरिया लगातार कर रहा है मिसाइल परीक्षण

नॉर्थ कोरिया लगातार मिसाइल परीक्षण कर रहा है. नॉर्थ कोरिया ने जुलाई में ब्लैस्टिक मिसाइल का टेस्ट किया. इसकी रेंज 6700 किलोमीटर बताई गई जिसका मतलब था कि अलस्का भी इसकी जद में था. हवसांग 14 इंटरकंटिनेंटल मिसाइल के टेस्ट को नॉर्थ कोरिया ने ऐतिहासिक बताया. उत्तर कोरिया ने फिर 29 अगस्त को जापान के ऊपर से बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी. यह प्रशांत महासागर में जा गिरी थी. दक्षिण कोरिया और जापान की सरकार ने इसकी पुष्टि भी की थी.

Advertisement

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से प्रतिबंध लगाने के बाद भी नॉर्थ कोरिया मिसाइल परीक्षण कर रहा हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement