Advertisement

ट्रंप की चेतावनी बेअसर, नॉर्थ कोरिया ने अमेरिका के गुआम पर दी हमले की धमकी

उत्तर कोरिया ने बुधवार को कहा कि उसकी अमेरिका के प्रशांत क्षेत्र के गुआम पर मिसाइल हमले की योजना है. ऐसा उत्तर कोरिया ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दी गई चेतावनी के बाद कहा. उन्होंने कहा था कि अगर उत्तर कोरिया ने अमेरिका को धमकाना जारी रखा है तो उसे ऐसे विध्वंस का सामना करना होगा जो दुनिया ने कभी नहीं देखा होगा.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग-उन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग-उन
केशवानंद धर दुबे/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

उत्तर कोरिया ने बुधवार को कहा कि उसकी अमेरिका के प्रशांत क्षेत्र के गुआम पर मिसाइल हमले की योजना है. ऐसा उत्तर कोरिया ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दी गई चेतावनी के बाद कहा. उन्होंने कहा था कि अगर उत्तर कोरिया ने अमेरिका को धमकाना जारी रखा है तो उसे ऐसे विध्वंस का सामना करना होगा जो दुनिया ने कभी नहीं देखा होगा.

Advertisement

उत्तर कोरिया की पीपुल्स आर्मी (केपीए) के एक प्रवक्ता ने उत्तर कोरिया की केसीएनए समाचार एजेंसी के एक बयान में कहा है कि एक बार किम जोंग उन ने निर्णय किया है, तो किसी भी समय स्ट्राइक प्लान को लागू किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया गुआम के आसपास के क्षेत्रों में मध्य-से-लंबी दूरी के रणनीतिक बैलिस्टिक रॉकेट ह्वासोंग -12 के साथ-साथ गुआम पर अमेरिका के प्रमुख सैन्य ठिकानों को शामिल करने के लिए परिचालन योजना की जांच कर रहा है.

ट्रंप ने दी थी उत्तर कोरिया को विध्वंस की चेतावनी

ट्रंप ने न्यूजर्सी में अपने गोल्फ क्लब में आयोजित एक बैठक की शुरूआत के दौरान कहा, ‘‘उत्तर कोरिया के लिए बहुत अच्छा होगा कि अमेरिका को और धमकियां ना दे. वरना उन्हें ऐसे विध्वंस का सामना करना होगा जो दुनिया ने कभी नहीं देखा होगा. उन्होंने यह चेतावनी ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ अखबार द्वारा अमेरिका खुफिया सेवाओं के हवाले से दी गई. इसमें कहा गया कि उत्तर कोरिया की किम जोंग-उन सरकार ने एक परमाणु हथियार का निर्माण किया है जो इतना छोटा है कि उसकी मिसाइलों में लगाया जा सकता है.

Advertisement

पहले भी उत्तर कोरिया ने दी थी अमेरिका को चेतावनी

उत्तर कोरिया ने अमेरिका को चेतावनी दी थी. उत्तर कोरिया ने कहा कि अगर अमेरिका ने मौजूदा सैन्य नीति जारी रखी तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही ये भी कहा कि प्योंगयांग के दूसरे अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल लांच के प्रतिक्रियास्वरूप कड़े प्रतिबंध लगाए तो इसका भी माकुल जवाब देंगे. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement