Advertisement

चीन के वैज्ञानिकों का दावा: ट्रंप से दोस्ती नहीं, किसी और वजह से किम ने रोके मिसाइल टेस्ट

किम ने कार्यक्रम रोकने का ऐलान करते हुए अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होने वाली मुलाकात को इसकी वजह बनाया था. लेकिन इसकी पीछे कि असल वजह अब सामने आई हैं. पिछले साल हुए एक परीक्षण के दौरान उत्तर कोरिया की परमाणु परीक्षण साइट धमाके के कारण ढह गई थी.

डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग
अनुग्रह मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 12:37 AM IST

उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने शनिवार को परमाणु मिसाइल टेस्ट कार्यक्रम रोकने का ऐलान किया था लेकिन अब उसके पीछे की असल वजह भी सामने आ गई है. चीन के भू-गर्भ विशेषज्ञों ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया की भूमिगत परमाणु परीक्षण साइट ढह गई है और अब उनके पास परीक्षण के लिए कोई स्थान नहीं बचा है.

Advertisement

किम ने कार्यक्रम रोकने का ऐलान करते हुए अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होने वाली मुलाकात को इसकी वजह बनाया था. लेकिन इसकी पीछे कि असल वजह अब सामने आई हैं. पिछले साल हुए एक परीक्षण के दौरान उत्तर कोरिया की परमाणु परीक्षण साइट धमाके के कारण ढह गई थी.

काफी शक्तिशाली था परीक्षण

अंग्रजी अखबार डेली मेल में छपी खबर के मुताबिक चीन के शोधकर्ताओं ने यह पता किया कि सितंबर में हुए छठे परीक्षण के दौरान परमाणु साइट का हिस्सा ढह गया. परीक्षण के दौरान हुए धमाके को जापान ने करीब 120 किलोटन का मापा था, जो कि अमेरिका की ओर से हिरोशिमा शहर पर गिराए गए बम से भी आठ गुना ज्यादा था. सैटलाइट तस्वीरों से भी यह नजर आ रहा है कि छठे परीक्षण से पहले और उसके बाद इलाके की भौगोलिक स्थिति में बदलाव हुआ है.

Advertisement

किम के शासनकाल में उत्तर कोरिया ने अपने परमाणु कार्यक्रम का लगातार विस्तार किया है. उत्तर कोरिया आए दिन परमाणु हथियारों का परीक्षण कर दुनिया को चौकाता रहा है. अमेरिका समेत कई बड़े मुल्क उसे कार्यक्रम रोकने की अपील भी कर चुके हैं. यहां तक कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, यूरोपीय संघ, दक्षिण कोरिया और अन्य समूह भी किम के इस रवैये पर अपनी नाराजगी जता चुके हैं.

ट्रंप ने किम को सराहा

किस से मुलाकात से परमाणु परीक्षण रोकने के फैसला का अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भी स्वागत किया था. ट्रंप ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'उत्तर कोरिया परमाणु टेस्ट कार्यक्रम रोकने पर राजी हो गया है. यह उत्तर कोरिया और दुनिया के लिए बहुत ही अच्छी खबर है.'

डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को ही उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग की तारीफ करते हुए उन्हें एक बेहद सम्मानित व्यक्ति बताया और उम्मीद जताई कि जल्दी दोनों नेताओं की मुलाकात होगी. अमेरिका बर्बरता और धोखे के लिए लंबे वक्त से किम जोंग के परिवार की आलोचना करता आया हैलेकिन इस बार उसके रुख में बड़ा बदलाव देखने को मिला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement