Advertisement

उत्तर कोरिया बोला- अमेरिका से बात करेंगे तो अपनी शर्तों पर

उत्तर कोरिया की एक वरिष्ठ राजनयिक ने कहा है कि अगर शर्तें तय होती हैं तो प्योंगयांग ट्रंप प्रशासन से बातचीत के लिए तैयार है. उत्तर कोरियाई विदेश मंत्रालय में उत्तरी अमेरिका मामले की महानिदेशक चोए सोन हुई ने बीजिंग में संवाददाताओं से बातचीत यह बात कही.

किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
साद बिन उमर
  • बीजिंग,
  • 15 मई 2017,
  • अपडेटेड 5:45 AM IST

उत्तर कोरिया की एक वरिष्ठ राजनयिक ने कहा है कि अगर शर्तें तय होती हैं तो प्योंगयांग ट्रंप प्रशासन से बातचीत के लिए तैयार है. उत्तर कोरियाई विदेश मंत्रालय में उत्तरी अमेरिका मामले की महानिदेशक चोए सोन हुई ने बीजिंग में संवाददाताओं से बातचीत यह बात कही.

चोए सोन-हुई नार्वे से उत्तर कोरिया लौटते हुए बीजिंग में थोड़ी देर के लिए रुकी थीं. वह नार्वे में अमेरिकी अधिकारियों और विद्वानों के साथ अनौपचारिक बातचीत करने वाले प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही थीं.

Advertisement

चोए ने यह स्पष्ट नहीं किया कि उत्तर कोरिया की क्या शर्तें हैं, लेकिन उनके बयान से इस बात की संभावना पैदा हुई है कि उत्तर कोरिया और अमेरिका 2008 के बाद पहली बार बातचीत की मेज पर आ सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement