Advertisement

नॉर्थ कोरिया ने बताया कुछ यूं केरगा गुआम पर हमला, US को नहीं मिलेगा संभलने का भी मौका

उत्तर कोरिया अगस्त के मध्य तक गुआम पर हमला कर सकता है. वह मध्य दूरी तक मार करने वाली मिसाइलों को दागेगा, जो जापान के ऊपर से होकर गुजरेंगी और गुआम से 30-40 किमी पहले समुद्र में गिर जाएंगी.

गुआम पर हमला करने की तैयारी में उत्तर कोरिया गुआम पर हमला करने की तैयारी में उत्तर कोरिया
राम कृष्ण
  • वॉशिंगटन,
  • 11 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

नॉर्थ कोरिया ने गुआम स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर हमले की योजना बना ली है. वह अमेरिकी प्रशांत क्षेत्र के गुआम पर एक साथ चार मिसाइलें दागने की तैयारी कर रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से तबाह किए जाने की चेतावनी मिलने के बाद उत्तर कोरिया ने गुआम पर मिसाइलों से हमला करने की धमकी दी है.

बताया जा रहा है कि उत्तर कोरिया अगस्त के मध्य तक गुआम पर हमला कर सकता है. वह मध्य दूरी तक मार करने वाली मिसाइलों को दागेगा, जो जापान के ऊपर से होकर गुजरेंगी और गुआम से 30-40 किमी पहले समुद्र में गिर जाएंगी. उत्तर कोरिया की समाचार एजेंसी KCNA के मुताबिक उत्तर कोरिया से गुआम तीन हजार किमी से ज्यादा दूरी पर स्थित है.

Advertisement

अमेरिका के मुकाबले नॉर्थ कोरिया और भारत के ज्यादा करीब है गुआम

अमेरिकी प्रशांत क्षेत्र गुआम द्वीप अमेरिका के मुकाबले उत्तर कोरिया और भारत के ज्यादा करीब है यानी अमेरिका से गुआम की दूरी 11,579 किमी है, जबकि उत्तर कोरिया से तीन हजार किमी और भारत से 7,011 किमी की दूरी पर है. अगर उत्तर कोरिया ने गुआम पर हमला बोला, तो मिसाइल पहुंचने में सिर्फ 14 मिनट का समय लगेगा. लिहाजा उत्तर कोरिया के हमले के बाद गुआम को संभलने का भी समय नहीं मिलेगा.

US के लिए बेहद अहम है गुआम

अमेरिका के लिए गुआम सामरिक नजरिए से बेहद अहम है, जहां पर अमेरिका ने अपने 7,000 सैनिक तैनात कर रखे हैं. यहां पर अमेरिका के नौसेना बेस, कोस्ट गार्ड स्टेशन और एयरफोर्स बेस हैं. गुआम द्वीप उत्तर कोरिया के अलावा दक्षिण चीन सागर के भी बेहद करीब है. ऐसे में न सिर्फ उत्तर कोरिया बल्कि चीन के साथ टकराव की स्थिति में भी अमेरिका इसका बेहतर ढंग से इस्तेमाल कर सकेगा. हाल ही में अमेरिका ने यहीें से अपने लड़ाकू विमानों को उड़ाया था, जिसका उत्तर कोरिया ने कड़ा विरोध किया था. वियतनाम युद्ध के दौरान अमेरिका ने गुआम को खूब इस्तेमाल किया था.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement