Advertisement

किम जोंग के आदेश के बाद उत्तर कोरिया के परमाणु साइट पर देखी गई हलचल, US रिपोर्ट में दावा 

उत्तर कोरिया के परमाणु साइट पर शनिवार को गतिविधि देखी गई है. अमेरिकी रिपोर्ट में दावा है कि किम जोंग उन के आदेश के बाद 3 और 17 मार्च को मैन साइट योंगब्योन पर हलचल हुई थी और जल्द ही नॉर्थ कोरिया परमाणु परीक्षण कर सकता है.

उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन (फाइल फोटो) उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन वे हाल ही में परमाणु हथियारों को बढ़ाने के लिए आदेश दिए थे. अमेरिकी थिंक टैंक ने शनिवार को बताया कि उत्तर कोरिया के मुख्य परमाणु स्थल की सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें उच्च स्तर की गतिविधि देखी जा सकती है. 

वाशिंगटन स्थित 38 नॉर्थ नॉर्थ कोरिया मॉनिटरिंग प्रोजेक्ट ने बताया कि 3 और 17 मार्च की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि न्यूक्लियर साइट पर गतिविधि देखी गई थी. यह संकेत देता है कि योंगब्योन साइट पर एक्सपेरिमेंटल लाइट वाटर रिएक्टर (ELWR) पूरा होने और ऑपरेशनल स्थिति के करीब है.  

Advertisement

रिपोर्ट में कहा गया है कि तस्वीरों से पता चलता है कि योंगब्योन में 5 मेगावाट के रिएक्टर का काम करना जारी है और ELWR के आसपास एक सहायक इमारत पर निर्माण शुरू हो गया है. इसके अलावा उस रिएक्टर के कूलिंग सिस्टम से पानी के निर्वहन का पता चला था. योंगब्योन के यूरेनियम संवर्धन संयंत्र के आसपास नया निर्माण भी शुरू हो गया था, जिससे इसकी क्षमताओं का विस्तार होने की संभावना है.  

रिपोर्ट में उत्तर कोरियाई नेता का जिक्र करते हुए कहा गया है, "ये घटनाक्रम किम जोंग उन के हालिया निर्देश को दर्शाते हैं कि देश के परमाणु हथियारों के शस्त्रागार का विस्तार करने के लिए सामग्री उत्पादन को बढ़ाया जाए." 

कोरिया ने 2017 में शुरू किया था परीक्षण

उत्तर कोरिया ने मंगलवार को नए और छोटे परमाणु हथियारों का अनावरण किया. साउथ कोरिया और संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा सैन्य अभ्यासों की निंदा करते हुए अपने शस्त्रागार का विस्तार करने के लिए अधिक हथियार-ग्रेड परमाणु सामग्री का उत्पादन करने की कसम खाई. राज्य मीडिया ने कहा कि किम जोंग ने देश के परमाणु शस्त्रागार को तेजी से बढ़ाने के लिए दूरदर्शी तरीके से हथियार-ग्रेड सामग्री के उत्पादन का आदेश दिया था. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, विश्लेषकों का कहना है कि अगर 2017 के बाद पहली बार परमाणु परीक्षण फिर से शुरू होता है तो इस तरह के हथियारों को बेहतर बनाना एक महत्वपूर्ण लक्ष्य होगा. 

Advertisement

अमेरिका और साउथ कोरिया ने दी थी चेतावनी

दक्षिण कोरिया और संयुक्त राज्य अमेरिका ने 2022 की शुरुआत में ही चेतावनी दी थी कि उत्तर कोरिया किसी भी समय परमाणु परीक्षण फिर से शुरू कर सकता है. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) ने बीते साल एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया था कि उत्तर कोरिया ने 20 परमाणु हथियार इकट्ठे किए थे और शायद 45-55 परमाणु उपकरणों के लिए पर्याप्त सामग्री है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement