कोरियाई देशों के बीच तनाव, नॉर्थ कोरिया ने साउथ कोरिया से वापस बुलाया स्टाफ!

दक्षिण कोरिया के यूनिफिकेशन मिनिस्टर चुन हेई सुंग ने मीडिया को दिए गए बयान में कहा, 'प्योंगयांग ने दक्षिण कोरिया को संपर्क कार्यालय से वापस जाने की सूचना दे दी है.'

Advertisement
(दक्षिण  कोरियाई राष्ट्रपति मून जेई-इन के साथ किम जोंग- रॉयटर्स) (दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जेई-इन के साथ किम जोंग- रॉयटर्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

नॉर्थ कोरिया ने साउथ कोरिया स्थित एक अंतर कोरियाई संपर्क कार्यलय से अपने कर्मियों को शुक्रवार को वापस बुला लिया है. माना जा रहा है कि इस कदम से दोनों देशों के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ सकते हैं. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब कुछ ही सप्ताह पहले नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की शिखर वार्ता बिना किसी समझौते के समाप्त हो गई थी.

Advertisement

नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया के बीच बेहतर संबंधों के लिए काएसोंग में सितंबर में यह कार्यालय खोला गया था. दक्षिण कोरिया के यूनिफिकेशन मिनिस्टर चुन हेई सुंग ने मीडिया को दिए गए बयान में कहा, 'प्योंगयांग ने दक्षिण कोरिया को संपर्क कार्यालय से वापस जाने की सूचना दे दी है.' चुन ने कहा कि यह निर्णय हाईकमान के आदेश के अनुसार लिया गया है.

सुंग ने कहा, ‘नॉर्थ कोरिया का कहना है कि उन्हें संपर्क कार्यालय में हमारे रहने या नहीं रहने से कोई फर्क नहीं पड़ता.’ गौरतलब है कि उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच वार्ता प्रक्रिया शुरू करने में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेइ इन की अहम भूमिका भी.

गौरतलब है कि अमेरिका की ओर से कई कोशिशों के बावजूद दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच तनाव थमता नजर नहीं आया. वियतनाम में हुई हनोई शिखर वार्ता के नाकाम रहने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि अगर उत्तर कोरिया ने एक सेटेलाइट साइट का नए सिरे से निर्माण किया तो उन्हें उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग से बहुत निराशा होगी.

Advertisement

बता दें कि उत्तर कोरियाई अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के योंगब्योन प्लांट में नई गतिविधियों का पता चला है. इसके बाद से ही तनाव बढ़ा है. इस प्लांट में उत्तर कोरिया की पहली इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) का उत्पादन होता रहा है. बताया जाता है कि इस मिसाइल की जद में अमेरिका तक आता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement