Advertisement

दोनों कोरियन देशों के बीच छिड़ी मिसाइल रेस, अब किम ने टेस्ट की Railway-Borne Missile

नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया के बीच मिसाइल रेस छिड़ी है. इस बीच किम जोंग ने Railway-Borne Missile सिस्टम का टेस्ट कराया है.

उत्तर कोरिया ने ट्रेन की छत से टेस्ट की मिसाइल (फोटो - REUTERS) उत्तर कोरिया ने ट्रेन की छत से टेस्ट की मिसाइल (फोटो - REUTERS)
aajtak.in
  • सियोल,
  • 16 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST
  • नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया के बीच मिसाइल रेस छिड़ी
  • नॉर्थ कोरिया ने ट्रेन के ऊपर से मिसाइल टेस्ट किया

उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच के संबंध सुधरने की जगह बिगड़ते ही जा रहे हैं. दोनों के बीच जो मिसाइल टेस्ट करने की रेस लगी रहती है वह और तेज होती जा रही है. अब उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने नया मिसाइल टेस्ट किया है, जिसे Railway-Borne बताया जा रहा है. इसे एक रेल के ऊपर से लॉन्च किया गया था.

Advertisement

इस मिसाइल को कोरिया बजट वाली भरोसेमंद मिसाइल कह रहा है. जो फोटोज जारी हुई हैं उसमें हल्के हरे रंग की मिसाइल ऊपर जाती दिख रही है, जिसे ट्रेन की छत से लॉन्च किया गया है.

उत्तर कोरिया ने टेस्ट सफल होने का दावा किया है, साथ ही धमकी भरे लहजे में कहा कि ऐसा सिस्टम तैयार कर लिया गया है जो कि उनको धमकाने वाली किसी भी फोर्स पर जवाबी हमला कर सकता है. उत्तर कोरिया की न्यूज एजेंसी KCNA के मुताबिक, बताया गया कि मिसाइल की रेंज 800 किलोमीटर है, इसे नॉर्थ कोरिया के ही एक समुद्री क्षेत्र को टारगेट किया गया था.

बता दें कि बुधवार को ही साउथ कोरिया और जापान ने दावा किया था कि नॉर्थ कोरिया ने दो बैलिस्टिक मिसाइल टेस्ट किए हैं. इससे कुछ दिन पहले ही उसने क्रूज मिसाइल भी टेस्ट की थी, जिसे परमाणु बम ले जाने में सक्षम बताया जा रहा था.

Advertisement

साउथ कोरिया ने भी किया था मिसाइल टेस्ट

मिसाइलों की टेस्टिंग सिर्फ नॉर्थ कोरिया ही नहीं कर रहा है. बल्कि साउथ कोरिया ने भी सबमरीन लॉन्चड बैलिस्टिक मिसाइल (SLBM) का टेस्ट किया था. ऐसा करने वाला साउथ कोरिया ऐसा पहला देश बन गया है, जिसपर परमाणु हथियार नहीं हैं.

दोनों कोरिया देशों में एक दूसरे के सामने खुद को ज्यादा ताकतवर दिखाने की कोशिशें जारी हैं, जिससे नई-नई अधिक सक्षम मिसाइलों और अन्य हथियारों का ऐसे प्रदर्शन किया जा रहा है. नॉर्थ कोरिया की तरफ से लगातार किए जा रहे मिसाइल टेस्ट पर अमेरिका ने भी चिंता जताई थी, उसने कहा था कि नॉर्थ कोरिया ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के संकल्पों का उल्लंघन किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement