Advertisement

अमेरिका और दक्षिण कोरिया से बात करने को तैयार किम, परमाणु हथियार भी छोड़ेंगे

दोनों पड़ोसी देशों के बीच हुई बातचीत के बाद दक्षिण कोरिया ने कहा कि उत्तर कोरिया ने कहा है कि अगर उसे सुरक्षा की गारंटी दी जाए तो वह अपने परमाणु हथियार भी छोड़ने को तैयार है. उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग में किम किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार चुंग यी योंग से मुलाकात की.

किम और चुंग (फोटो- KCNA/रॉयटर्स) किम और चुंग (फोटो- KCNA/रॉयटर्स)
भारत सिंह
  • सियोल,
  • 06 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 9:45 PM IST

उत्तर कोरिया ने कहा है कि वह अमेरिका और दक्षिण कोरिया से बात करने और अपना परमाणु कार्यक्रम छोड़ने के लिए तैयार है. उत्तर कोरिया ने अगले महीने के आखिर में अपने पड़ोसी देश दक्षिण कोरिया से बातचीत करने पर सहमति जताई है.

दोनों पड़ोसी देशों के बीच हुई बातचीत के बाद दक्षिण कोरिया ने बताया कि उत्तर कोरिया ने कहा है कि अगर उसे सुरक्षा की गारंटी दी जाए तो वह अपने परमाणु हथियार भी छोड़ने को तैयार है. उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग में किम किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार चुंग यी योंग से मुलाकात की.

Advertisement

किम ने इस दौरान कहा कि अगर उत्तर कोरिया को मिल रही सैन्य धमकियां बंद हों और उनके देश की सुरक्षा की गारंटी दी जाए तो वह अपने पास परमाणु हथियार नहीं रखेंगे. दक्षिण कोरिया ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने परमाणु हथियारों और मिसाइलों के परीक्षणों पर रोक लगाने पर सहमति जताई है. चुंग यी योंग ने मंगलवार को बताया कि उत्तर कोरिया अपने और अमेरिका के बीच संबंधों को सुधारने के लिए अमेरिकी प्रशासन से बात करने को भी तैयार है.

इसके अलावा उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के खिलाफ किसी भी पारंपरिक या परमाणु हथियार का इस्तेमाल नहीं करने का वादा भी किया है. दोनों देश अप्रैल के आखिर में बातचीत करने पर भी राजी हो गए हैं.दोनों पड़ोसी देशों के बीच कोरियाई सम्मेलन आयोजित करने पर भी सहमति बनी है. उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के प्रतिनिधियों ने देश के राष्ट्रपति मून जे इन का एक पत्र किम जोंग-उन को सौंपा. इसमें मून ने सम्मेलन आयोजित करने की इच्छा व्यक्त की.

उत्तर कोरियाई नेता और सियोल के उच्चस्तरीय राजूदतों के बीच प्योंगयांग में हुई बैठक के दौरान एक संतोषजनक समझौते पर सहमति बनी. दोनों देश कोरियाई प्रायद्वीप में सैन्य तनाव कम करने, वार्ता और सहयोग को बढ़ावा देने पर चर्चा की. समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, इस दौरान गंभीर वार्ता हुई और किम ने दोनों देशों के बीच के संबंधों को बढ़ाने और राष्ट्रीय पुनएर्कीकरण का नया इतिहास लिखने की अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति जाहिर की.

Advertisement

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि इस 'संतोषजनक समझौते' का क्या मतलब है और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के लिए उत्तर कोरिया के निमंत्रण के बावजूद कोई तारीख निर्धारित क्यों नहीं की गई.

आपको बता दें कि फरवरी की शुरुआत में किम जोंग-उन की बहन किम यो जोंग ने शीतकालीन ओलंपिक के मौके पर दक्षिण कोरिया का ऐतिहासिक दौरा किया था और मून को उत्तर कोरिया आने का न्यौता दिया था. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून ने इस निमंत्रण का स्वागत किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement