Advertisement

UNSC की बैठक पर भड़कीं किम जोंग उन की बहन, अमेरिका को दी ये कड़ी चेतावनी

नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने हाल ही में हुई संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक को लेकर तीखा बयान दिया है. यह बैठक नॉर्थ कोरिया की मिसाइल टेस्टिंग को लेकर आयोजित की गई थी जिसमें भारत ने भी नॉर्थ कोरिया के इस कदम पर चिंता जताई थी.

फोटो- किम यो जोंग फोटो- किम यो जोंग
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 23 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

नॉर्थ कोरिया के मिसाइल परीक्षण को लेकर एक महीने के अंदर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) दो बैठक आयोजित कर चुका है. दोनों ही बार भारत समेत परिषद के कई सदस्यों ने नॉर्थ कोरिया की मिसाइल टेस्टिंग की आलोचना की है. अब नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने यूएनएससी की मीटिंग पर अपनी भड़ास निकाली है. साथ ही भड़की यो जोंग ने अमेरिका को 'कुत्ता' तक कह डाला है.   

Advertisement

दरअसल, शुक्रवार को कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था. भारत, अमेरिका समेत कई देशों ने नॉर्थ कोरिया के इस कदम का जमकर विरोध जताया. यूएनएससी की बैठक में भारत ने इसे चिंता का विषय बताया और कहा कि इसका असर क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा पर पड़ेगा.

अब किम जोंग उन की बहन यो जोंग ने नॉर्थ कोरिया की मिसाइल टेस्टिंग पर हुई यूएनएससी बैठक के खिलाफ तीखा बयान दिया है. यो जोंग ने कहा कि साउथ कोरिया जब खतरनाक सैन्य अभ्यास करता है तो उस समय यूएनएससी अपनी आंखें मूंद लेता है. 

वहीं किम जोंग उन की बहन यो जोंग ने अमेरिका पर भी करारा हमला बोला. यो जोंग ने अमेरिका को 'डर के मारे भौंकने वाला कुत्ता' बताया. कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (KCNA) को बयान देते हुए किम जोंग उन की बहन ने कहा कि यह रवैया दोहरी मानसिकता को दर्शाता है. 

Advertisement

यो जोंग ने कहा कि अमेरिका कोरियाई प्रायद्वीप को एक नए संकट की ओर धकेल रहा है. साथ ही किम जोंग उन की बहन ने अमेरिका को 'सबसे कड़े जवाबी' हमले की चेतावनी भी दी है. किम जोंग उन की बहन ने कहा कि अमेरिका कोरिया विरोधी कृत्यों को जितना ज्यादा बढ़ावा देगा, उसे और ज्यादा घातक सुरक्षा संकट का सामना करना पड़ेगा.

नॉर्थ कोरिया के लेकर यूएनएसी बैठक में भारत ने जताई थी चिंता
नॉर्थ कोरिया की बैलिस्टिक मिसाइल टेस्टिंग को लेकर पिछले एक महीने में दो बार यूएनएसी बैठक आयोजित कर चुका है. सोमवार को हुई यूएनएससी बैठक में भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस समेत 14 अन्य देशों ने मिसाइल परीक्षण की कड़ी निंदा की. बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं रुचिका कंबोज ने कहा कि नॉर्थ कोरिया के इस कदम का असर ना सिर्फ क्षेत्रीय बल्कि उसके बाहर भी शांति और सुरक्षा पर पडे़गा. 

इसके साथ ही भारत की ओर से बैठक में कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त बनाने के लिए अपने समर्थन को फिर दोहराया गया. वहीं भारत की ओर से कहा गया कि कूटनीति और वार्ता ही किसी भी मुद्दे को सुलझाने का सबसे अच्छा तरीका है. 

बैठक में रुचिका कंबोज ने कहा कि नॉर्थ कोरिया का यह कदम संयुक्त राष्ट्र के नियमों का पूरी तरह से उल्लंघन है. रुचिका कंबोज ने कहा कि परमाणु और मिसाइल तकनीक का प्रसार चिंता का विषय है, क्योंकि इससे शांति और सुरक्षा प्रभावित होती है, जिससे भारत भी अछूता नहीं है.

Advertisement

मालूम हो कि शुक्रवार को नॉर्थ कोरिया ने इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का परीक्षण किया था. जिस मिसाइल का टेस्ट किया गया, वह करीब 200 किलोमीटर दूर जापान कोस्टलाइन में जाकर गिरी. अमेरिका समेत कई देशों की चेतावनी के बावजूद किम जोंग उन लगातार अपनी मनमर्जी से मिसाइलों के परीक्षण को बढ़ा रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement