Advertisement

रूस के कुर्स्क क्षेत्र से पीछे हटी उत्तर कोरियाई सेना, यूक्रेन का बड़ा दावा

रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. एक यूक्रेनी सैन्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि उत्तर कोरियाई बलों ने रूस के कुर्स्क क्षेत्र से "भारी नुकसान" के बाद मोर्चे से अपनी सेनाएं वापस बुला ली हैं.

कोरिया की सेनाएं रूस में पीछे हटीं. कोरिया की सेनाएं रूस में पीछे हटीं.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. एक यूक्रेनी सैन्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि उत्तर कोरियाई बलों ने रूस के कुर्स्क क्षेत्र से "भारी नुकसान" के बाद मोर्चे से अपनी सेनाएं वापस बुला ली हैं. यूक्रेनी सेना के विशेष संचालन बलों के प्रवक्ता कर्नल ओलेक्सांद्र ने सीएनएन को बताया कि उत्तर कोरियाई सैनिकों को पिछले तीन हफ्तों से युद्ध भूमि पर नहीं देखा गया है. 

Advertisement

ओलेक्सांद्र ने कहा, 'उत्तर कोरिया के सैनिकों की उपस्थिति लगभग तीन हफ्तों से देखी नहीं गई है. उन्हें शायद भारी नुकसान के बाद वापस जाने के लिए मजबूर होना पड़ा. यूक्रेनी राष्ट्रपति के सलाहकार मिखाइलो पोडोल्यक ने भी इस बात की पुष्टि की है. 

रूस आए थे उत्तर कोरियाई सैनिक

यूक्रेनी अधिकारियों और पश्चिमी खुफिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लगभग 12,000 उत्तर कोरियाई सैनिक रूस भेजे गए थे, जिनमें से लगभग 4,000 सैनिक मारे गए या घायल हुए हैं. उत्तर कोरियाई सैनिकों को रूस के कुर्स्क क्षेत्र में तैनात किया गया था. वे रूस के तरफ से लड़ रहे थे. 

यह भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन वॉर रोकने के लिए ट्रंप ने सुझाया नया प्लान, बोले- फिर अपने आप रुक जाएगी त्रासदी

रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन ने कुर्स्क में प्रगति की है, जबकि रूसी सेना ने कहा है कि उसने इस क्षेत्र को दोबारा कब्जे में ले लिया है. इससे पहले, यूक्रेन को रूस के हमले का सामना करने के लिए स्वीडन से 1.23 बिलियन अमेरिकी डॉलर का सबसे बड़ा रक्षा पैकेज मिला था.

Advertisement

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने स्वीडन का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह पैकेज यूक्रेन की सैन्य जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा और इसकी रक्षा क्षमता को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान देगा. 

ज़ेलेंस्की ने कहा, 'स्वीडिश सरकार और स्वीडन के लोगों का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अब तक यूक्रेन को 18वां और सबसे बड़ा रक्षा पैकेज प्रदान किया है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement