Advertisement

PLA के भारत दौरे के बाद अब भारतीय सेना का दल चीन का करेगा दौरा

चीनी सेना के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के भारत दौरे के बाद अब भारतीय सेना का दल चीन का दौरा करेगा. ईस्टर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अभय कृष्ण की अगुवाई में तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अगस्त महीने के दूसरे सप्ताह में चीन का दौरा करेगा.

फाइल फोटो फाइल फोटो
राम कृष्ण/मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST

चीनी सेना के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के भारत दौरे के बाद अब भारतीय सेना का दल चीन का दौरा करेगा. ईस्टर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अभय कृष्ण की अगुवाई में तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अगस्त महीने के दूसरे सप्ताह में चीन का दौरा करेगा.

डोकलाम विवाद के बाद भारत और चीन के सैन्य रिश्तों को बेहतर करने के लिए दोनों देश एक-दूसरे के साथ बात को आगे बढ़ा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की वुहान में हुई वार्ता के बाद दोनों देशों ने सरहद पर शांति और सौहार्द बनाने की बात कही थी.

Advertisement

इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए पहले चीन के सैन्य प्रतिनिधिमंडल ने भारत का दौरा किया था. अब भारतीय सेना का एक दल लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर दोनों देशों की सेनाओं के बीच बेहतर तालमेल कायम करने के लिए पीएलए के अधिकारियों के साथ बातचीत करेगा.

सूत्रों के मुताबिक दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल की बातचीत में दोनों देशों की सेनाओं के बीच होने वाली हैंड इन हैंड युद्ध अभ्यास पर सहमति बनी है. डोकलाम विवाद के बाद चीन ने भारत के साथ सैन्य बातचीत बंद कर दी थी, लेकिन हाल ही में हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन दौरे के बाद एक बार फिर बातचीत को पटरी पर लाने की कवायद शुरू हो गई है.

पीएम मोदी 28 और 29 अप्रैल को चीन दौरे पर गए थे, यहां उन्होंने इन्फॉर्मल समिट के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ कई मुद्दों पर बात की थी. इस बैठक के दौरान ही फैसला किया गया था कि दोनों सेनाएं बॉर्डर पर शांति स्थापित करने की कोशिशें करेंगी और डीजीएमओ लेवल की बातचीत पर भी गौर किया जाएगा.

Advertisement

अब बातचीत के बाद इस साल दोनों देशों की सेनाओं के बीच ये साझा सैन्य अभ्यास चीन में होने जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement