Advertisement

डोभाल ने पाक NSA से फोन पर कहा- पठानकोट के दोषियों पर करो कार्रवाई

इससे पहले भी अजित डोभाल अपने पाकिस्तानी समकक्ष से कई मर्तबा फोन पर बातचीत कर चुके हैं. दोनों के बीच भारत-पाकिस्तान के रिश्तों को लेकर चर्चा होती रही है, लेकिन आतंक को पालने वाले पाकिस्तान ने हमेशा भारत के सबूतों को दरकिनार किया है.

अजित डोभाल और नासिर जंजुआ अजित डोभाल और नासिर जंजुआ
जावेद अख़्तर
  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST

पठानकोट एयरबेस आतंकी हमले पर भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष जनरल नासिर खान जंजुआ को एक बार फिर आइना दिखाने की कोशिश की है. भारत के एनएसए अजित डोभाल ने फोन पर बातचीत में जंजुआ से जिम्मेदार आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा है.

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, एनएसए अजित डोभाल ने पिछले महीने पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जंजुआ से फोन पर बात की. बताया जा रहा है कि बातचीत में डोभाल ने भारत के पास पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ सूबतों का हवाला दिया और उनके आधार पर इस्लामाबाद के उस दावे को बेबुनियाद करार दिया, जिसमें उसने पठानकोट एयरबेस हमले में शामिल आतंकियों का पता लगाने में खुद को असमर्थ बताया था.

Advertisement

अखबार ने सरकारी सूत्रों के हवाले से लिखा है कि जैश-ए मोहम्मद के आतंकियों पर अजित डोभाल ने अक्टूबर की शुरुआत में ये बातचीत की.

बताया गया कि दोनों राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच हमले के मुख्य संदिग्ध काशिफ जान और शाहिद लतीफ के ठिकानों को लेकर बातचीत हुई. इस बातचीत में अजित डोभाल ने जंजुआ पर एयरबेस अटैक के संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए दबाव बनाया.

हालांकि, पाकिस्तान लगातार पठानकोट एयरबेस के संदिग्धों को लेकर पल्ला झाड़ता रहा है. एनएसए अजित डोभाल से फोन पर बातचीत के कुछ दिन बाद जंजुआ ने उन्हें कॉल बैक किया और एक बार फिर बताया कि जांच टीम को संदिग्धों का कोई सुराग नहीं मिला है.

बता दें कि इससे पहले भी अजित डोभाल अपने पाकिस्तानी समकक्ष से कई मर्तबा फोन पर बातचीत कर चुके हैं. दोनों के बीच भारत-पाकिस्तान के रिश्तों को लेकर चर्चा होती रही है. लेकिन आतंक को पालने वाले पाकिस्तान ने हमेशा भारत के सबूतों को दरकिनार किया है.

Advertisement

2016 में हुआ था हमला

जनवरी 2016 में आतंकियों ने पंजाब में पठानकोट एयरबेस पर हमला किया था. इस हमले सात भारतीय जवान शहीद हो गए थे, जबकि 20 घायल हुए थे. एनआईए की चार्जशीट में बताया गया है कि पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के आकाओं ने अप्रैल, 2014 में पठानकोट हमले का प्लान बनाया गया था. इसके लिए आतंकियों ने बकायदा गूगल मैप की मदद ली थी. चार्जशीट में दर्ज की गई इस बात की जानकारी उस मीटिंग में मौजूद शाहिद लतीफ ने दी थी.

चार्जशीट के मुताबिक, हमलावरों में एक आतंकी को 'मेजर' कहकर बुलाया जा रहा था, जो घुसपैठ के दौरान पाकिस्तान में बैठे 'उस्ताद जी' से लगातार फोन पर बातचीत कर रहा था.

पठानकोट हमलाः आतंकियों ने 'गूगल मैप' की ली थी मदद, कोडवर्ड था 'निकाह'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement