
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने समकक्षों के अलावा दूसरे देशों के नेताओं से विरले ही मिलते हैं. लेकिन जब गुरुवार को भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल उनसे मिलने पहुंचे तो उन्होंने बड़ी गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. एनएसए डोभाल रूसी राष्ट्रपति से सेंट पीट्सबर्ग के Konstantinovsky पैलेस में मिले और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया यूक्रेन दौरे पर उन्हें ब्रीफ किया.
राष्ट्रपति पुतिन और एनएसए डोभाल की मुलाकात के बाद रूसी राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव से पत्रकारों ने सवाल किया कि क्या अजीत डोभाल ने पुतिन को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का कोई संदेश दिया है.
पीएम मोदी पिछले महीने 23 अगस्त को यूक्रेन दौरे पर गए थे और उन्होंने राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की थी. इसी संबंध में पत्रकारों के सवाल के जवाब में पेसकोव ने कहा, 'ऐसा कोई संदेश नहीं आया है.'
रूसी राष्ट्रपति पुतिन के प्रवक्ता पेस्कोव ने यह भी कहा कि डोभाल ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को यूक्रेन में चल रहे संघर्ष के समाधान के संबंध में अपने देश के दृष्टिकोण से अवगत कराया.
पेस्कोव ने कहा, 'उन्होंने कीव में पीएम मोदी की मुलाकातों की मुख्य बातों से अवगत कराया और यूक्रेन संघर्ष को हल करने के लिए मोदी के दृष्टिकोण से बारे में भी जानकारी दी.'
उन्होंने कहा कि हालांकि, संघर्ष समाप्त करने के लिए कोई स्पष्ट पीस प्लान के बारे में कोई बात नहीं हुई.
मोदी से मुलाकात में क्या बोले एनएसए डोभाल?
राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात के दौरान एनएसए डोभाल ने कहा, 'जैसा कि प्रधानमंत्री ने आपसे फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि वो अपने यूक्रेन दौरे और राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ अपनी मुलाकात के बारे में आपको बताना चाहते थे.'
डोभाल ने आगे कहा, 'वो चाहते थे कि मैं विशेष तौर पर और व्यक्तिगत तौर पर आपसे मिलूं और दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत के बारे में आपको बताऊं. बातचीत बहुत ही क्लोज फॉर्मेट में हुई जहां सिर्फ दोनों नेता ही मौजूद थे. उनके साथ (जेलेंस्की के साथ) उनके दो लोग थे और मैं प्रधानमंत्री मोदी के साथ था. इसलिए मैं वहां हुई बातचीत का गवाह हूं. '
रूसी राष्ट्रपति से एनएसए की मुलाकात पीएम मोदी के यूक्रेन दौरे के लगभग तीन हफ्ते बाद हुई है. यूक्रेन जाने से पहले जुलाई की शुरुआत में पीएम मोदी रूस दौरे पर गए थे जहां उन्होंने पुतिन से मुलाकात की थी.
डोभाल से मुलाकात में क्या बोले पुतिन?
डोभाल से मुलाकात के दौरान रूसी राष्ट्रपति ने कहा, 'मुझे अच्छे से याद है. जैसा कि मैंने हमारी पहली बैठक में कहा था कि पीएम मोदी की रूस यात्रा न केवल बहुत सफल रही बल्कि इस दौरान हमने जो फैसला किया था, उसपर काम भी ठीक गति से हो रहा है. हमारी विशेष रणनीतिक साझेदारी शानदार और मजबूत तरीके से आगे बढ़ रही है जिसे लेकर हमें खुशी है.'