
'जाको राखे साइयां मार सके न कोय' ...... ये कहावत अमेरिका के वाशिंगटन में चरितार्थ हुई है. दरअसल, एक रिटायर्ड नर्स की कार एक नाले में जाकर पलट गई. वह इस कार में 5 दिन तक फंसी रही. उन्होंने अपनी जान बारिश का पानी पीकर बचाई. आखिर इस रिटायर्ड महिला ने 5 दिनों तक कार के अंदर कैसे संघर्ष कर नया जीवन पाया, इस बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.
डेली मेल पर छपी खबर के अनुसार, महिला की पहचान 68 साल की Lynnell McFarland के तौर पर हुई है. वह वाशिंगटन की Spokane Valley में रहती हैं. उन्होंने बताया कि वह 18 नवम्बर को अपनी कार से घर लौट रहीं थी. इसी दौरान उनकी कार 'हाइवे-97' से 100 फीट नीचे गिर गई. उनको चोट इनती लगी थी कि वह ठीक से हिल भी नहीं पा रही थीं. उनका फोन, सर्दी के जूते और पानी की बोतल गाड़ी के अगले हिस्से में था. नर्स की 2000 Mitsubishi Eclipse कार इतनी बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हुई कि उनकी सीट बेल्ट खुल गई और वह कार के पिछले हिस्से में पहुंच गईं.
कार के पिछले हिस्से में वह बिल्कुल भी नहीं हिल पा रहीं थी. रिटायर्ड नर्स के हाथ और कोहनी में काफी चोटें आई. इस दौरान वह अपने परिजनों से भी संपर्क नहीं कर पाईं, महिला की बेटी Amanda McFarland ने ठीक अगले दिन अपनी मां की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. बेटी ने मां को फोन कर संपर्क करने की कोशिश भी की, लेकिन फोन बंद था. वह खुद भी अपनी मां को ढूंढने की लगातार कोशिश कर रही थीं, लेकिन सफलता नहीं मिली.
बचाव कार्य का वीडियो
वहीं Lynnell McFarland ने बताया कि जिस दिन उनकी कार नीचे नाले में गिरी, उन्होंने पुलिसवालों को देखा और आवाज भी लगाने की कोशिश की लेकिन ज्यादा पेड़ होने के कारण उनकी आवाज उन तक नहीं पहुंच सकी. महिला के परिवार ने GoFundMe campaign पर भी अपनी मां की गुमशुदगी की सूचना पोस्ट की थी.
Lynnell McFarland के बेटे ने बताया, जिन पांच दिन उनकी मां गुमशुदा रही, वह लगातार अलर्ट रहीं. जैसे-जैसे टाइम गुजर रहा था, नर्स ने अपनी मेडिकल ट्रेनिंग का उपयोग किया और खुद ही कार के अंदर अपनी मरहम पट्टी की. कार में मौजूद कपड़ों और कंबल के सहारे खुद को गर्म रखने रखने की कोशिश की.
लगातार बर्फबारी के कारण तापमान गिर रहा था. लेकिन पांचवे दिन जब McFarland अपनी हिम्मत हार चुकीं थी, तब उनको डिपार्टमेंट ऑफ ट्रांसपोर्टशेन की टीम ने उन्हें देखा और उन्हें कार से बाहर निकाला. इस दौरान महिला ने खुद को जिंदा रखने के लिए बारिश का पानी पिया.
रिटायर्ड नर्स ने बताया कि इस दौरान वह काफी प्यासी थी, अस्पताल पहुंचने से पहले उन्होंने तीन पानी की बोतल पी डाली. वहीं महिला की अस्पताल में तीन सर्जरी भी हुईं. क्रिसमस से पहले ही महिला को अस्पताल से छुट्टी मिली थी.