Advertisement

ओबामा की निजी जिंदगी में भी रहे उतार-चढ़ाव, बताया जब राष्ट्रपति थे तो कैसा था मिशेल से रिश्ता

बराक ओबामा ने बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति होने के साथ उनकी निजी जिंदगी किस तरह से प्रभावित हुई. ओबामा ने कहा कि राष्ट्रपति होने के नाते उनपर काफी जिम्मेदारियां और काम का दबाव भी था, उन्होंने कहा कि यदि वह कभी चाहते कि वह मिशेल को डिनर पर ले जाएं तो हफ्तों पहले इसकी तैयारी करनी पड़ती थी.

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (फाइल फोटो) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • वॉशिंगटन,
  • 18 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST
  • ओबामा ने बताया कैसा प्रभावित हुई जिंदगी
  • रिश्ते में आए उतार चढ़ाव
  • राष्ट्रपति रहते हुए थी काफी जिम्मेदारियां

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा सार्वजनिक तौर पर जब भी साथ नजर आए तो लोगों ने उनकी जोड़ी को हमेशा प्यार दिया. उनकी जोड़ी लोगों के लिए हमेशा ही एक आदर्श रही. लेकिन, आम लोगों की ही तरह उनके रिश्ते में भी उतार चढ़ाव आए हैं. 

Apple टीवी को दिए एक इंटरव्यू में बराक ओबामा ने ओपरा विन्फ्रे से अपनी जिंदगी से जुड़ी ऐसे तमाम मसलों पर खुलकर बातचीत की. उन्होंने कहा कि जब आपको लगातार काम का दबाव मिलता रहे तब शादी में या तो आप एक दूसरे के करीब आ जाते हैं या फिर आप एक दूसरे से अलग हो जातें हैं, बाकी लोगों की ही तरह हमारे रिश्ते ने भी इस तरह के उतार चढ़ाव देखे हैं.

Advertisement

देखे आजतक लाइव TV

राष्ट्रपति रहते हुए प्रभावित हुई जिंदगी

बराक ओबामा ने बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति होने के साथ उनकी निजी जिंदगी किस तरह से प्रभावित हुई. ओबामा ने कहा कि राष्ट्रपति होने के नाते उनपर काफी जिम्मेदारियां और काम का दबाव भी था, उन्होंने कहा कि यदि वह कभी चाहते कि वह मिशेल को डिनर पर ले जाएं तो हफ्तों पहले इसकी तैयारी करनी पड़ती थी. क्योंकि, मीडिया हमेशा आसपास ही रहती थी, मिशेल ने इस तरह की लाइफ का चुनाव नहीं किया था.

सोशल मीडिया पर अधिकतर चर्चा का विषय मैं, मेरे बच्चे या फिर मिशेल हुआ करते थे. इन सबका प्रभाव मेरे ऊपर नहीं पड़ता था लेकिन मिशेल को ये सब प्रभावित करता था. लेकिन हम दोनों के लिए ही प्यार और सम्मान, और हमारे बच्चों की प्राथमिकता रहे हैं. बता दें कि बराक ओबामा और मिशेल की शादी को 28 साल हो गए हैं. जिस वक्त बराक को मिशेल से प्यार हुआ तब उनकी उम्र 28 वर्ष और मिशेल की उम्र 25 वर्ष थी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement