
एक शोध में कहा गया है कि शादियां पुरुषों में मोटापे का खतरा तीन गुना बढ़ा देती है जबकि महिलाओं के मामले में ऐसा नहीं है. वजन बढ़ने के पीछे शादी के बाद पुरुषों की कैलोरी इनटेक का बढ़ना और एक्सरसाइज में कमी को बताया गया है.
दुनिया भर में मोटापा बढ़ रहा है और 2.5 अरब वयस्क और बच्चे या तो मोटे हैं या फिर उनका वजन ज्यादा है. अनुमान है कि 2050 तक दुनिया भर के आधे से ज्यादा वयस्क और एक तिहाई बच्चे मोटापे का शिकार होंगे. मोटापे के लिए लिए खराब खानपान, जेनेटिक्स, पर्यावरण और स्वास्थ्य समस्याओं को जिम्मेदार बताया जाता रहा है लेकिन पोलैंड में वर्साय स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी के वैज्ञानिकों ने एक शोध कर पता लगाने की कोशिश की कि क्या मोटापे के लिए अन्य कारण भी जिम्मेदार होते हैं या नहीं.
शोधकर्ताओं ने 50 साल तक के 2,405 वयस्कों पर शोध किया. इसमें बढ़े हुए वजन और उम्र, वैवाहिक स्थिति, मानसिक स्वास्थ्य और अन्य कारकों के बीच संबंधों का पता लगाने की कोशिश की गई.
शोध के नतीजों में कहा गया कि शादीशुदा पुरुषों में मोटापे का खतरा 3.2% ज्यादा है लेकिन शादी महिलाओं में मोटापे का खतरा नहीं बढ़ाती. शादी के बाद पुरुषों के वजन में 62% और महिलाओं के वजन में 39% बढ़ोतरी की संभावना होती है.
किस वजह से शादी के बाद बढ़ता है पुरुषों का वजन?
2024 में चीन में हुए एक शोध में पाया गया था कि शादी के पहले पांच सालों में पुरुषों का बीएमआई (Body Mass Index) बढ़ गया जिसकी वजह ज्यादा कैलोरी लेना और कम एक्सरसाइज करना बताया गया. इसमें पाया गया कि शादी के बाद पुरुषों के ओवरवेट यानी वजन बढ़ने में 5.2% की वृद्धि हुई, तथा मोटापे में 2.5% की वृद्धि हुई.
इससे पहले यूनिवर्सिटी ऑफ बाथ के एक शोध में पाया गया कि एक औसत शादीशुदा पुरुष अविवाहित पुरुष से 1.4 किलो ज्यादा वजनी होता है.
वर्साय के हालिया शोध में कहा गया है कि उम्र बढ़ना भी वजन बढ़ने की एक वजह है. हर बढ़ते साल के साथ पुरुषों के ज्यादा वजनी होने का खतरा 3% और महिलाओं में 4% बढ़ जाता है. इसी के साथ ही हर साल के साथ पुरुषों में मोटापे का खतरा 4% और महिलाओं में 6% बढ़ जाता है.