Advertisement

ये खुद को किस मुंह से इस्लामिक देश कहते हैं! OIC की बैठक में पाकिस्तान के इस कदम पर भड़के मुस्लिम

मंगलवार-बुधवार को इस्लामाबाद में आयोजित इस्लामिक सहयोग की बैठक में चीनी विदेश मंत्री वांग यी शामिल हुए थे. सम्मेलन में उनके शामिल होने पर वीगर कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई है. उन्होंने इमरान खान पर भी दोहरे मापदंड का आरोप लगाया है.

वीगर मुसलमानों के मुद्दे पर इमरान खान चुप्पी साध लेते हैं (Photo- AFP) वीगर मुसलमानों के मुद्दे पर इमरान खान चुप्पी साध लेते हैं (Photo- AFP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST
  • चीनी विदेश मंत्री को ओआईसी में बुलाए जाने पर भड़के वीगर मुसलमान
  • वीगर कार्यकर्ता ने इमरान खान पर लगाया दोहरे मापदंड का आरोप
  • कहा- ये पाखंड है

पाकिस्तान के इस्लामाबाद में आयोजित दो दिवसीय इस्लामिक सहयोग संगठन के 48वें सत्र में चीनी विदेश मंत्री वांग यी को बतौर मेहमान आमंत्रित किया गया था. चीनी विदेश मंत्री ने कहा कि मुस्लिम दुनिया के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए वो इस सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं.

मुस्लिम देशों के सम्मेलन में चीन को बुलाए जाने को लेकर मुस्लिम वीगर कार्यकर्ताओं ने कड़ी आपत्ति जताई है. चीन में वीगर मुसलमानों के उत्पीड़न की रिपोर्ट्स को लेकर पश्चिमी देश भी चीन की लगातार आलोचना करते रहे हैं.  

Advertisement

मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने चीन के साथ-साथ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को भी लताड़ लगाई है.

वीगर कार्यकर्ता अब्दुवेली अयूप ने न्यूज वेबसाइट मिडिल ईस्ट आई से बात करते हुए कहा, 'ये शर्मनाक है. वे (पाकिस्तान) खुद को इस्लामिक नहीं कह सकते. इसका इस्लाम से कोई लेना-देना नहीं है क्योंकि चीन इस्लाम का अपमान कर रहा है और इस्लामी परंपराओं को अपमानित कर खत्म कर रहा है.'

अयूप ने कहा कि पैगंबर मुहम्मद ने जो शिक्षा दी थी, दुनिया के मुसलमानों को अन्याय का विरोध करने और उत्पीड़न के खिलाफ बोलने में उसका पालन करना चाहिए. वीगर मुसलमान कार्यकर्ता का कहना है कि मुस्लिम देशों को युद्ध का सामना कर रहे गैर-मुस्लिम यूक्रेन के लोगों के अलावा, फिलिस्तीनी, रोहिंग्या और कश्मीरी समुदायों के प्रति सहानुभूति है लेकिन हमारा जिक्र तक नहीं किया गया.

उन्होंने कहा, 'हम अन्य दूसरे मुद्दों पर तो बात करते हैं फिर वीगरों की बात क्यों नहीं करते? ये पाखंड है. हम पहले ही मुस्लिम दुनिया में अकेला महसूस करते हैं. हमें पहले से ही उपेक्षित महसूस कराया जाता रहा है.'

Advertisement

'इमरान खान प्रधानमंत्री कैसे बन गए?'

अयूप ने कहा कि जब फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पैगंबर मोहम्मद का कार्टून छापे जाने का बचाव किया था तब इमरान खान ने उनका विरोध किया था लेकिन चीन में इससे भी बुरा होता है जिस पर इमरान खान को कोई आपत्ति नहीं है.

उन्होंने इमरान खान पर दोहरे मापदंड का आरोप लगाते हुए कहा, 'चीन में पैगंबर मोहम्मद के नाम लेने पर भी पाबंदी है और इमरान खान ने इस पर अभी तक कुछ नहीं कहा है.'

इमरान खान पर निशाना साधते हुए अयूप ने कहा, 'उनके (इमरान खान के) पड़ोसी देश में, 30 लाख लोग यातना शिविरों में हैं और उनका बलात्कार किया गया, नसबंदी की गई और सूअर का मांस खाने के लिए मजबूर किया गया. ये शर्मनाक है और वो पाखंडी हैं. पाकिस्तानी लोगों ने इस व्यक्ति को कैसे चुना, मुझे समझ नहीं आता.'

इमरान खान चीन में मुसलमानों पर अत्याचार को लेकर साध लेते हैं चुप्पी

चीन और पाकिस्तान के राजनीतिक और आर्थिक रिश्ते हाल के वर्षों में काफी बेहतर हुए हैं. चीन पाकिस्तान में भारी-भरकम निवेश कर रहा है. चीन का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट 'बेल्ट एंड रोड' का प्रमुख गलियारा पाकिस्तान से होकर गुजर रहा है. हाल ही में इमरान खान बीजिंग ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए चीन के दौरे पर भी गए थे.

Advertisement

इमरान खान चीन के वीगर मुसलमानों पर अत्याचार की खबरों पर चीन की आलोचना करने के बजाए पश्चिमी देशों की मीडिया को ही जिम्मेदार ठहराते हैं.

पिछले महीने ही उन्होंने सीएनएन को एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उनका कहना था कि पश्चिम का मीडिया चीन के शिनजियांग प्रांत के वीगर मुसलमानों की सही कहानी नहीं दिखाता है.

कश्मीर के मुसलमानों पर बोलने और चीनी वीगर मुसलमानों के मुद्दे पर चुप रहने के सवाल पर इमरान खान ने कहा था, 'कश्मीर में मुस्लिमों के साथ जो हो रहा है, उसकी तुलना हम चीन के शिनजियांग से नहीं कर सकते. शिनजियांग का सच मैं चीन में पाकिस्तान के राजदूत के जरिए जानता हूं. पश्चिम का मीडिया
कुछ और कह रहा है जबकि चीन कुछ और कहता है. इसलिए मैं अपने राजदूत से जानकारी लेता हूं. मेरे राजदूत पश्चिमी मीडिया की रिपोर्टों से सहमत नहीं हैं.'

पिछले साल मिडिल ईस्ट आई ने भी इमरान खान से एक इंटरव्यू के दौरान वीगर मुसलमानों का मुद्दा उठाया था. जवाब में इमरान खान ने कहा था, 'शिंजियांग में क्या हो रहा है, चीन इस पर स्पष्टीकरण दे चुका है. चीन के साथ हमारे रिश्ते ऐसे हैं कि हम एक-दूसरे को समझते हैं. हम एक-दूसरे से बात करेंगे लेकिन बंद दरवाजे में, क्योंकि यही हमारी संस्कृति है.'

Advertisement

चीन के मानवाधिकार रिकॉर्ड पर वीगर कार्यकर्ता ने घेरा

15 मार्च को संयुक्त राष्ट्र में एक प्रस्ताव पास किया गया जिसके तहत 15 मार्च को इस्लामोफोबिया से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस की घोषणा की गई. इस प्रस्ताव को चीन ने सह-प्रायोजित किया था जिस पर नीदरलैंड के वीगर कार्यकर्ता अब्दुगनी सबित ने ओआईसी पर चीन के मानवाधिकार रिकॉर्ड को 
लेकर दोहरे मापदंड का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा, 'हम महान उलेमा के वंशज हैं. लेकिन चीन के पैसों के लालच में वो इस बारे में बात नहीं करना चाहते.'

57 सदस्यीय ओआईसी के संगठन में तुर्की को छोड़कर किसी मुस्लिम देश ने वीगर मुसलमानों की दुर्दशा का जिक्र नहीं किया. तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू ने सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान दुनिया भर के मुस्लिम समुदायों के संघर्षों पर बात करते हुए वीगर मुसलमानों की दुर्दशा का उल्लेख किया.

उनकी टिप्पणी का स्वागत करते हुए सबित ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि सभी मुस्लिम देश वीगरों का साथ दें और अपने साथी वीगर भाइयों और बहनों के अधिकारों की रक्षा के लिए खड़े हों.' 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement