Advertisement

ब्रिटेन में बड़ा समुद्री हादसा, तेल टैंकर और कार्गो शिप में टक्कर के बाद लगी भीषण आग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

ब्रिटेन के पूर्वी इंग्लैंड के तट के पास एक भीषण समुद्री हादसा हुआ, जहां एक तेल टैंकर और कार्गो शिप में टक्कर के बाद आग लग गई. इस हादसे में कम से कम 32 लोगों को बचा लिया गया है, हालांकि कुछ की हालत स्पष्ट नहीं है.

AI जेनरेटेड तस्वीर AI जेनरेटेड तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:26 PM IST

ब्रिटेन के पूर्वी इंग्लैंड के तट के पास सोमवार को एक तेल टैंकर और कार्गो शिप में भीषण टक्कर हो गई, जिससे दोनों शिप्स में आग लग गई. इमरजेंसी रिस्पोन्स टीम ने बताया कि इस हादसे में कम से कम 32 लोगों को सुरक्षित तट पर लाया गया है, जिसमें कुछ की हालत अभी स्पष्ट नहीं है. फिलहाल यह भी साफ नहीं है कि आखिर दोनों शिप्स की टक्कर कैसे हुई.

Advertisement

ग्रिम्सबी ईस्ट पोर्ट के मुख्य कार्यकारी मार्टिन बॉयर्स ने बताया कि विंडकैट-33 वेसल पर 13 घायलों को लाया गया, जिसके बाद अन्य 19 लोगों को हार्बर पायलट बोट से बचाया गया. अमेरिकी फ्लैग वाले तेल टैंकर की पहचान एमवी स्टेना के रूप में हुई है, जिसमें केमिकल और ऑयल प्रोडक्ट्स लोड थे. वहीं कार्गो शिप पर पुर्तगाली फ्लैग्स लगे पाए गए.

यह भी पढ़ें: पालघर में भीषण सड़क हादसा, गलत डिवाइडर बना मौत की वजह, बाइक सवार दो लोगों की गई जान

शिप्स के क्रू मेंबर सुरक्षित

स्टेना बल्क के सीईओ एरिक हैनेल ने बताया कि शिप के क्रू मेंम्बर के 20 से ज्यादा सदस्य सुरक्षित हैं और उनकी गिनती हो चुकी है. उन्होंने कहा कि टक्कर के कारण के बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी.

ब्रिटेन की मैरीटाइम और कोस्टगार्ड एजेंसी के मुताबिक, इस घटना स्थल पर कई लाइफबोट्स और एक कोस्ट गार्ड रेस्क्यू हेलीकॉप्टर भेजा गया है. साथ ही, फायरब्रिगेड वाले कई पास के शिप्स और एक कोस्ट गार्ड विमान भी वहां मौजूद हैं.

Advertisement

टैंकर और कार्गो शिप की टक्कर के बाद रेस्क्यू जारी

रॉयल नेशनल लाइफबोट इंस्टीट्यूशन ने बताया कि "खबरें हैं कि टक्कर के बाद कुछ लोग शिप को छोड़ चुके थे और दोनों शिप्स में आग लगी थी." तीन लाइफबोट्स को कोस्ट गार्ड के साथ मिलकर मौके पर बचाव कार्य कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि दोनों शिप्स से काला धुंआ उठ रहा है. एमवी स्टेना इम्माक्युलेट ग्रीस से रवाना होकर एक एंकर पर था. इस बीच, पुर्तगाली फ्लैग वाले कार्गो वेसल सोलोंग स्कॉटलैंड के ग्रेंगमाउथ से नीदरलैंड के रॉटरडैम जा रहा था.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, 4 मजदूरों की मौत, 13 घायल

कहां जा रहे थे टैंकर-शिप्स

रिपोर्ट के मुताबिक, एमवी स्टेना इम्माक्युलेट ग्रीस के एगियो थियोडोरोई से यूके के किलिंगहोल्म की ओर जा रहा था. यह उन 10 तेल टैंकरों में से एक है जो अमेरिकी सरकार के एक कार्यक्रम के तहत लिस्टेड हैं, जिसका मकसद सेनाओं को सशस्त्र संघर्ष या नेशनल इमरजेंसी के समय ईंधन की सप्लाई करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement