Advertisement

सिएरा लियोन में तेल टैंकर में विस्फोट, अब तक 98 लोगों की मौत

सिएरा लियोन में एक तेल टैंकर में विस्फोट हो गया. इस भयंकर घटना में कम से कम 92 लोग मारे गए और दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. एक बस के टैंकर से टकराने के बाद शुक्रवार देर रात यह धमाका हुआ.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:53 AM IST
  • सिएरा लियोन में तेल टैंकर में विस्फोट
  • 92 लोगों की मौत, शवगृह के बाहर परिजनों की भीड़

सिएरा लियोन की राजधानी फ्रीटाउन के पास एक तेल टैंकर में विस्फोट हो गया. इस भयंकर घटना में कम से कम 92 लोग मारे गए और दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. राजधानी फ्रीटाउन के पूर्व में उपनगर वेलिंगटन में एक बस के टैंकर से टकराने के बाद शुक्रवार देर रात यह धमाका हो गया.

इस घटना के बाद कनॉट अस्पताल के मुर्दाघर में शनिवार सुबह तक 98 शव लाए जाने की सूचना है. आईसीयू के एक स्टाफ सदस्य, फोडे मूसा के अनुसार, गंभीर रूप से जले हुए लगभग 30 पीड़ितों के बचने की उम्मीद नहीं है.

Advertisement

घायल अवस्था में अस्पताल लाए गए लोगों के कपड़े विस्फोट के बाद लगी आग में जल गए थे और वे स्ट्रेचर पर नग्न पड़े हुए थे. शवगृह और अस्पताल के बाहर अपनों की लाशों के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी हुई दिखी. हालांकि अभी यह नहीं कहा जा सकता कि कितने लोगों का इलाज अब भी चल रहा है. विस्फोट के बाद एसोसिएटेड प्रेस द्वारा जारी एक वीडियो में रात को आकाश में एक बड़ा आग का गोला दिखाई पड़ा. वहीं गंभीर रूप से झुलसे कुछ लोगों के बिलखने की आवाज चारों ओर गूंज रही थी. धमाके के बाद पीड़ितों के जले हुए शरीर मोर्चरी में गाड़ियों की इंतजार में बिखरे पड़े थे.

स्कॉटलैंड के दौरे पर राष्ट्रपति

संयुक्त राष्ट्र जलवायु वार्ता में भाग लेने के लिए शनिवार को स्कॉटलैंड पहुंचे देश के राष्ट्रपति जूलियस माडा बायो ने इसे "जीवन की भयानक हानि" बताते हुए खेद व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया, "उन परिवारों के साथ मेरी गहरी सहानुभूति है जिन्होंने अपनों को खो दिया है और जो इसके परिणामस्वरूप अपंग हो गए हैं."

Advertisement

उपराष्ट्रपति मोहम्मद जुल्देह जलोह ने रातभर दो अस्पतालों का दौरा किया और कहा कि सिएरा लियोन की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी और अन्य आपातकाल के मद्देनजर "अथक प्रयास'' किए जा रहे हैं. उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा "हम सभी इस राष्ट्रीय त्रासदी से बहुत दुखी हैं, और यह वास्तव में हमारे देश के लिए एक कठिन समय है."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement