Advertisement

France: पेरिस के बार में ताबड़तोड़ फायरिंग, हमले में 1 की मौत, 4 घायल

फ्रांस की राजधानी पेरिस के एक बार में हुई फायरिंग में 1 शख्स की मौत हो गई है. इस घटना में 4 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने अटैक में शामिल 1 शख्स को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दूसरे की तलाश जारी है.

हमले के बाद छानबीन करती पेरिस पुलिस. (फोटो- एजेंसी) हमले के बाद छानबीन करती पेरिस पुलिस. (फोटो- एजेंसी)
aajtak.in
  • पेरिस,
  • 19 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:10 AM IST
  • एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
  • 2 हमलावरों ने की बार में ताबड़तोड़ फायरिंग

फ्रांस के पेरिस शहर में मास शूटिंग की घटना सामने आई है. हमलावर ने पेरिस के एक बार में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की. हमले में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं, 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने हमले में शामिल 2 आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरे आरोपी की तलाश जारी है. इलाके के मेयर ने घटना की पुष्टि की है.

Advertisement

घटना पेरिस के एक नगर पालिका क्षेत्र में सोमवार देर रात हुई. इलाके के मेयर फ्रेंकोइस वागलिन ने एजेंसी को बताया कि हमला पेरिस के 11वें नगर पालिका क्षेत्र में हुआ है. वे यहां के मेयर हैं. वागलिन ने कहा कि उनके क्षेत्र में स्थित चिचा बार में देर रात 2 हमलावरों ने ओपन फायरिंग की. 

मेयर फ्रेंकोइस वागलिन ने आगे कहा कि हमले में 1 शख्स की मौत हो गई है. 4 लोग घायल हैं. हमला क्यों किया गया, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है. उन्होंने कहा कि पुलिस हमले में शामिल दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. वागलिन ने कहा कि इलाके में जल्द ही लोगों के लिए एक मेडिको-साइकोलॉजिकल सेल खोला जाएगा. 

नेशनल डे परेड पर हो चुका है हमला

इससे पहले फ्रांस के नीस शहर में 15 जुलाई 2016 को आतंकी हमला हुआ था. यहां एक शख्स बेकाबू ट्रक को लेकर नीस शहर में फ्रेंच नेशनल डे के समारोह के लिए जुटी भीड़ में घुस गया था. हमलावर ने लोगों को रौंदने के बाद फायरिंग भी की थी. हमलावर करीब दो किलोमीटर तक लोगों को रौंदता रहा था. 

Advertisement

आतंकी संगठन ISIS ने ली थी जिम्मेदारी

हमले में 84 लोगों की मौत हुई थी. 50 से अधिक लोग घायल हो गए थे. आतंकी संगठन आईएसआईएस ने हमले की जिम्मेदारी ली थी. फ्रांस के नीस में हुए आतंकी हमले में शिकार हुए ज्यादातर विदेशी नागरिक थे, जो फ्रेंच नेशनल डे के जश्न के दौरान आतिशबाजी देखने के लिए जमा हुए थे. इसमें स्विटजरलैंड, ब्रिटेन, स्पेन के लोग भी शामिल थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement