Advertisement

हाफिज सईद ने कहा- नवाज सरकार को US से आया कवरेज पर पाबंदी का आदेश

सईद ने लाहौर में कहा, 'जमात-उद-दावा को मीडिया में प्रतिबंधित करने का आदेश इस्लामाबाद से नहीं बल्कि वाशिंगटन से आया है.'

हाफिज सईद हाफिज सईद
स्‍वपनल सोनल
  • लाहौर,
  • 13 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने अपने संगठन जमात-उद-दावा की पाकिस्तानी मीडिया में कवरेज पर पाबंदी को लेकर नवाज सरकार की आलोचना की है. आतंकी ने दावा किया है कि पाकिस्तान सरकार ने यह कदम अमेरिका के निर्देश पर उठाया है.

सईद ने लाहौर में कहा, 'जमात-उद-दावा को मीडिया में प्रतिबंधित करने का आदेश इस्लामाबाद से नहीं बल्कि वाशिंगटन से आया है.' पाकिस्तान इलेक्ट्रानिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी ने गत वर्ष दो नवंबर को सभी पाकिस्तानी टेलीविजन चैनलों को जमात उद दावा, उसके मुखौटा संगठन फलहे इंसानियत फाउंडेशन और 60 अन्य प्रतिबंधित संगठनों और उसके नेताओं के सभी तरह की कवरेज करने से रोक दिया था.

Advertisement

मुंबई हमले में मारे गए थे 166 लोग
गौरतलब है कि साल 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद ही है. इस हमले में 166 लोग मारे गए थे. जबकि सईद अभी भी पाकिस्तान में खुलेआम घूमता है. सईद ने उस ‘उदारवादी एजेंडे’ पर भी सवाल उठाया जो शरीफ पाकिस्तान में ‘थोपना’ चाहते हैं और जिसके लिए उनकी पश्चिमी मीडिया में प्रशंसा हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement