Advertisement

पेशावर हमले से दहला पाकिस्तान, तैयार करने में जुटा मास्टर प्लान

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ खान ने संसद भवन के बाहर पत्रकारों से बातचीत में आतंकियों का मिलकर मुकाबला करने की बात की. उन्होंने कहा कि आतंकियों के खिलाफ सेना नया ऑपरेशन शुरू कर सकती है. लेकिन इस पर फैसला उच्चस्तरीय राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) में लिया जाएगा.

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ खान पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:43 AM IST

पाकिस्तान के पेशावर में आत्मघाती हमले के बाद देशभर में अलर्ट की स्थिति बनी हुई है. इस हमले में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. हमले के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने सभी राजनीतिक दलों से आतंक के खिलाफ एकजुट होने को कहा है.

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ खान का कहना है कि सिर्फ एक संप्रदाय या समाज के एक वर्ग को नहीं बल्कि पूरे देश को निशाना बनाने वाले इन आतंकियों के खिलाफ हम सभी को एकजुट होना पड़ेगा. 

Advertisement

संसद भवन के बाहर पत्रकारों से बातचीत में ख्वाजा आसिफ से आतंकियों के खिलाफ सेना के किसी तरह के नए ऑपरेशन के बारे में पूछा गया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि आतंक के सफाए के लिए नया मिलिट्री ऑपरेशन शुरू करने का फैसला उच्चस्तरीय राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) में लिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि यह फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा समिति का है. इस तरह के फोरम पर ऐसी चीजों पर फैसला नहीं लिया जा सकता. 

उन्होंने बाद में संसद को संबोधित करते हुए सभी राजनीतिक दलों से आतंकियों के खिलाफ एकजुट होने को कहा.

उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ जर्ब-ए-अज्ब ऑफरेशन के समय जिस तरह की सहमति थी, वैसी सहमति की आज की जरूरत है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री इस दिशा में कोई कदम उठाएंगे.

रक्षा मंत्री ने कहा कि पेशावर हमला 2014 में आर्मी पब्लिक स्कूल पर हुए हमले से कम नहीं है. आतंक की वजह से पाकिस्तान को 126 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. सैन्यकर्मियों, पुलिस अधिकारियों सहित 83,000 लोग अब तक आतंक की भेंट चढ़ चुके हैं. 

Advertisement

इमरान खान पर फोड़ा ठीकरा

उन्होंने तालिबान से वार्ता को लेकर इमरान खान की पूर्ववर्ती सरकार को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि दो साल पहले हमें बताया गया कि हम इन लोगों (आतंकियों) से बात कर सकते हैं. बाद में उन्हें देश में पैठ जमाने दिया गया. 

ख्वाजा आसिफ खान ने कहा कि पाकिस्तान में 450,000 से अधिक अफगानी हैं, जो अपने वतन नहीं लौटे और अब पाकिस्तना में परिवहन कारोबार में घुस चुके हैं. 

पाकिस्तान के गृहमंत्री राना सनाउल्लाह ने भी संसद को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद से निपटने के लिए एक पॉलिसी तैयार की जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement