Advertisement

PIA का प्लेन एबटाबाद के पास क्रैश, सिंगर जुनैद समेत 48 लोगों की मौत

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स का लापता विमान बुधवार को एबटाबाद के पास क्रैश हो गया है. खबर के मुताबिक विमान PK-661 चितराल से इस्लामाबाद के लिए रवाना हुआ था. पीआईए के प्रवक्ता डेनियल गिलानी ने आज तक को बताया कि विमान में 40 यात्री सवार थे और 4-5 क्रू मेंबर्स थे.

फोटो साभार- डॉन न्यूज फोटो साभार- डॉन न्यूज
मोनिका शर्मा
  • इस्लामाबाद,
  • 07 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स का लापता विमान बुधवार को एबटाबाद के पास पटोला गांव में क्रैश हो गया है. हादसे में यात्रियों या क्रू मेंबर्स में से किसी की भी जान नहीं बची है और फिलहाल 36 शव बरामद कर लिए गए हैं. खबर के मुताबिक विमान PK-661 चितराल से इस्लामाबाद के लिए रवाना हुआ था. पीआईए के प्रवक्ता डेनियल गिलानी ने आज तक को बताया कि विमान में मशहूर पाकिस्तानी सिंगर जुनैद जमशेद समेत 40 यात्री सवार थे और 4-5 क्रू मेंबर्स थे. पीटीआई के मुताबिक, तीन विदेशि‍यों समेत विमान में सवार सभी 48  लोग इस हादसे में मारे गए.

Advertisement

इंजन में दिक्कत के चलते हुआ क्रैश
पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट 'डॉन' की खबर के मुताबिक विमान में सवार किसी भी शख्स की जान नहीं बची है. इस्लामाबाद हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में विमानन सचिव इरफान इलाही ने पुष्टि की है कि एटीआर-42 विमान में इंजन संबंधी दिक्कत आई थी. उन्होंने कहा, 'अभी कुछ भी कहना जल्दीबाजी होगी, लेकिन हम जानते हैं कि विमान के इंजन में दिक्कत आई थी.'

विमान ने दोपहर 3.30 बजे चितराल से उड़ान भरी थी और वो 4.40 बजे इस्लामाबाद के बेनजीर भुट्टो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने वाला था.

नवाज शरीफ ने जताया दुख
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने प्लेन क्रैश और यात्रियों की मौत पर दुख जताया है. शरीफ ने कहा कि इस दुर्घटना से पूरा देश दुखी है. उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों के साथ उनकी संवेदनाएं हैं. पीएम शरीफ ने यात्रियों के परिजनों को अपनों की तलाश में तुरंत मदद देने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश भेजे हैं.

Advertisement

एयरलाइन्स ने की हादसे की पुष्टि
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स ने प्रेस रिलीज जारी कर इस क्रैश पर दुख जताया है. प्रेस रिलीज में पीआईए ने बताया कि 40 यात्रियों को लेकर जा रहा PK-661 चितराल से इस्लामाबाद जाते समय कंट्रोल खोने की वजह से हादसे का शिकार हो गया. विमान की तलाश शुरू कर दी गई है.

पाकिस्तानी सिंगर भी थे सवार
हादसे के वक्त विमान में पाकिस्तानी सिंगर जुनैद जमशेद अपनी पत्नी के साथ सवार थे. दोनों विमान की सीट 27A और C पर थे. 52 वर्षीय जुनैद सिर्फ एक सिंगर ही नहीं, बल्कि एक टेलिविजन पर्सनैलिटी, फैशन डिजाइनर और गीतकार भी थे. इसके अलावा वो एक्टिंग में भी हाथ आजमा चुके थे.

विमान में चितराल के उपायुक्त ओसामा वराइच और तीन विदेशी नागरिक भी सवार थे.

शुरूआत में खबरें आ रही थीं कि विमान में 47 यात्री सवार हैं लेकिन पीआईए ने विमान में 40 यात्रियों के होने की पुष्टि की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement