Advertisement

शहबाज शरीफ के पीएम पद की शपथ लेने से कुछ घंटे पहले पाक राष्ट्रपति पड़े बीमार

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के शपथ ग्रहण करने के कुछ ही घंटों पहले, पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ आरिफ अल्वी बीमार पड़ गए हैं. सीनेट के चेयरमैन सादिक संजरानी ने शहबाज शरीफ को शपथ दिलाई.

पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ आरिफ अल्वी पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ आरिफ अल्वी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST
  • बेचैनी की शिकायत, डॉक्टर ने कुछ दिन आराम करने की सलाह दी
  • सीनेट के चेयरमैन सादिक संजरानी ने दिलाई शपथ

पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ आरिफ अल्वी, देश के 23वें प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के शपथ ग्रहण करने के कुछ ही घंटों पहले बीमार पड़ गए. राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के मुताबिक, उन्हें बेचैनी की शिकायत थी और डॉक्टर ने उनकी जांच की है.

ट्वीट में कहा गया है कि 'राष्ट्रपति डॉ आरिफ अल्वी ने बेचैनी की शिकायत की है. डॉक्टर ने उनकी जांच की है और उन्हें कुछ दिनों के लिए आराम करने की सलाह दी है.'

Advertisement

 

राष्ट्रपति डॉ आरिफ अल्वी सोमवार रात, शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाने वाले थे, लेकिन राष्ट्रपति के बीमार हो जाने की वजह से, सीनेट के चेयरमैन सादिक संजरानी ने शहबाज शरीफ को शपथ दिलाई.

शहबाज शरीफ को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्यों ने अगले आम चुनाव तक के लिए नया प्रधानमंत्री चुना है. इमरान खान को शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले ही असेंबली के स्पीकर असद कैसर इस्तीफा दे दिया.

देर रात को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई, जिसके पक्ष में 174 वोट पड़े और इमरान की सरकार गिर गई.  इमरान सरकार गिरने के बाद सोवार को नए प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए संसद की कार्यवाही शुरू हुई.

इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के सभी सांसदों ने इस्तीफा दे दिया और प्रधानमंत्री चुनाव का बहिष्कार किया और शहबाज शरीफ नए प्रधानमंत्री चुने गए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement