Advertisement

पाकिस्तान में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 24 की मौत

पाकिस्तान में एक बस खाई में गिर गई. इस हादसे में अबतक 24 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में महिला और बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस ने कहा कि एक पुल के ढह जाने और बस के पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम में खाई में गिर जाने के कारण यह बड़ा हादसा हो गया.

सांकेतिक तस्वीर (Courtesy- ANI) सांकेतिक तस्वीर (Courtesy- ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

  • पुराने और कमजोर पुल के ढहने से हुआ हादसा, राहत-बचाव कार्य जारी
  • हादसे के वक्त 35 यात्रियों को लेकर कांडिया से बगरू जा रही थी बस

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई, जिसमें 24 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को यह हादसा पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर में हुआ. यह बस खाई में गिरी उस समय 35 यात्री सवार थे.

Advertisement

उन्होंने बताया कि इस हादसे में 24 यात्रियों की जान चली गई है और बाकी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह हादसा उस समय हुआ, जब बस पाकिस्तान खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कांडिया से बगरू की ओर जा रही थी.

चीफ सिविल डिफेंस वार्डन अहसानुल हक ने बताया कि जब बस एक पुल से गुजर रही थी, तभी पुल ढह गया. पुल बहुत पुराना और कमजोर था. इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले सभी 24 लोग दूरदराज के इलाके के रहने वाले थे.

पाकिस्तान के अपर कोहिस्तान के जिला पुलिस चीफ राजा अब्दुल सबूर का कहना है कि इस हादसे की सूचना मिलते ही राहत और बचाव टीमें फौरन घटनास्थल पर पहुंची और शवों को बाहर निकालने में जुट गई हैं. जहां पर हादसा हुआ, वो पहाड़ी इलाका है. अंधेरा होने की वजह से राहत और बचाव टीमों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement