Advertisement

आखिरकार पाकिस्तान ने स्वीकारा, भारत के खिलाफ इस्तेमाल किया था F-16 विमान

पाकिस्तान इससे पहले भारत के साथ हुई इस हवाई भिड़ंत में अमेरिका निर्मित एफ-16 विमानों के इस्तेमाल से इनकार करता रहा है. पाकिस्तान की ओर से यह स्वीकारोक्ति इंडिया टुडे की रिपोर्ट के खुलासे के बाद आई है.

भारत ने 27 फरवरी को पाक के एफ 16 को मार गिराया था (फोटो-IAF/FB) भारत ने 27 फरवरी को पाक के एफ 16 को मार गिराया था (फोटो-IAF/FB)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

आखिरकार पाकिस्तान की ओर से यह स्वीकार कर लिया गया कि 27 फरवरी को भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों मिग 21 को रोकने के लिए पाक की ओर से एफ-16 फाइटर जेट विमान का इस्तेमाल किया गया था. हालांकि पाकिस्तान की ओर से यह सफाई भी दी गई कि आत्मरक्षा के लिए 'कुछ भी और कोई भी कदम' उठाना उसका अपना अधिकार है.

Advertisement

पाकिस्तान इससे पहले भारत के साथ हुई इस हवाई भिड़ंत में अमेरिका निर्मित एफ-16 विमानों के इस्तेमाल से इनकार करता रहा है. पाकिस्तान की ओर से यह स्वीकारोक्ति इंडिया टुडे की रिपोर्ट के खुलासे के बाद आई है.

पाकिस्तानी सेना के सैन्य प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने भारतीय दावे को सही करार देते हुए कहा कि 27 फरवरी को हवाई भिड़ंत के दौरान इस्लामाबाद की ओर से पाकिस्तानी एफ-16 का इस्तेमाल किया गया था. उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान एयरफोर्स (पीएएफ) ने हवाई भिड़ंत के लिए एक्शन लिया और यह जेएफ-17 की ओर से किया गया था. साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि भारत के 2 जेट विमान भारतीय सीमा में घुस आए थे, जिन्हें हमने मार गिराया.

हालांकि उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि अब इस बात का कोई मायने नहीं रह गया है कि जिसने दो भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया, वह विमान एफ-16 था या जेएफ-17.  अगर हमने इसके लिए एफ-16 का भी इस्तेमाल किया था तो अहम यह है कि हमने अपनी सुरक्षा के लिए 2 भारतीय विमानों को मार गिराया. पाकिस्तान के पास आत्मरक्षा के लिए कुछ भी और कोई भी कदम उठाने का अधिकार है.  

Advertisement

उन्होंने भारतीय वायुसेना की ओर से उसकी ओर से एफ-16 विमान को नष्ट करने के दावे को ठुकरा दिया.

इंडिया टुडे ने किया था खुलासा

इंडिया टुडे के ओपन सोर्स इंटेलिजेंस टीम ने विंग कमांडर नौमन अली खान को ढूंढ निकाला, जिसकी पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने पाक सदन में तारीफ की थी. नौमन अली खान के बारे में खुलासा हुआ कि वह एफ-16 विमान का पायलट है. जांच में उसके बारे में पता चला कि यह वही पायलट है, जिसने 27 फरवरी को भारतीय जेट विमानों को गिराने के लिए पाक की ओर से इस्तेमाल किए गए एफ-16 विमान को उड़ाया था.

भारतीय वायुसेना ने 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमले में मारे गए सीआरपीएफ के 40 जवानों के बाद जवाब देने के लिए पाकिस्तान के बालाकोट में जाकर आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था. फिर दोनों देशों में तनाव काफी बढ़ गया था और कई दिनों तक तनाव बना रहा.

पाकिस्तान की ओर से दावा किया गया कि उसने 2 भारतीय जेट विमानों (मिग 21) को मार गिराया है, जबकि वह एक का ही सबूत दे सका था. इस दौरान उसने भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ लिया था, और अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद उसे छोड़ना पड़ा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement