Advertisement

PAK और अफगानिस्तान सीमा पर क्रॉस बॉर्डर फायरिंग, खौफ में सैकड़ों परिवारों ने छोड़ा इलाका

सीमा पार हिंसा एक बड़ा मुद्दा बन गया है, जिसमें पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों एक-दूसरे पर आतंकवादी समूहों को पनाह देने का आरोप लगाते हैं, जो डूरंड लाइन के दोनों ओर सुरक्षा के लिए खतरा हैं.

अफगान-पाक सीमा विवाद (फाइल फोटो) अफगान-पाक सीमा विवाद (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनातनी बढ़ती दिख रही है. शुक्रवार की सुबह पाक-अफगान बॉर्डर पर तनाव बढ़ गया है क्योंकि दोनों देशों की सेनाओं के बीच बॉर्डर पार से गोलीबारी की खबरें सामने आईं. यह घटना पूर्वी अफगानिस्तान के कुनार प्रांत के सरकानो जिले में हुई. 

TOLOnews की रिपोर्ट के मुताबिक, "स्थानीय सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को करीब 1:30 बजे सरकानो जिले के नवापास इलाके में रॉकेट हमले किए. कथित तौर पर रॉकेट्स ने आवासीय घरों को निशाना बनाया, जिसके बाद 10 जानवर मारे गए और सैकड़ों परिवारों को इलाके से भागने पर मजबूर होना पड़ा. अफगान सीमा बलों ने जवाबी गोलीबारी की, लेकिन पाकिस्तानी पक्ष के हताहतों के बारे में जानकारी स्पष्ट नहीं है."

Advertisement

इसके अलावा, कुनार के स्थानीय लोगों और सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला है कि गुरुवार को बॉर्डर के पास बाजौर के सालारजई इलाके में हेलीकॉप्टर से गोलाबारी हुई. हालांकि, न तो पाकिस्तान और न ही अफगानिस्तान ने आधिकारिक तौर पर इन घटनाओं पर कोई टिप्पणी की है.

TTP की मौजूदगी को लेकर तनाव

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है. वायरल वीडियो में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के उग्रवादियों को पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा चौकी पर अपना झंडा फहराते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो ने इलाके में टीटीपी की गतिविधियों को लेकर चिंता बढ़ा दी है, जिसके लिए दोनों देश एक-दूसरे को दोषी ठहराते हैं.

सीमा पार हिंसा एक बड़ा मुद्दा बन गया है, जिसमें पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों एक-दूसरे पर आतंकवादी समूहों को पनाह देने का आरोप लगाते हैं, जो डूरंड लाइन के दोनों ओर सुरक्षा के लिए खतरा हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'पड़ोसियों पर ठीकरा फोड़ना पाकिस्तान की पुरानी आदत', भारत ने की अफगानिस्तान में हवाई हमलों की निंदा

विस्थापन और आधिकारिक बयानों का अभाव

सोशल मीडिया पर Khorasan Diary ने कहा, "स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, कुनार में हाल ही में हुई मोर्टार गोलाबारी ने कथित तौर पर सैकड़ों परिवारों को विस्थापित कर दिया है.

नागरिकों की बढ़ती संख्या के बावजूद, पाकिस्तानी और अफगान अधिकारियों ने घटना के बारे में कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करने से परहेज किया है. स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और तत्काल कोई समाधान नजर नहीं आ रहा है, क्योंकि बॉर्डर सेना और आतंकवादी गतिविधियों का केंद्र बना हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement