
पाकिस्तान पुलिस ने कराची से अफगानिस्तान के ऐसे 1200 नागरिकों को हिरासत में लिया है, जो बिना वैध दस्तावेजों के पाकिस्तान में दाखिल हुए थे. इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. पाकिस्तान पुलिस ने ताबड़तोड़ कई छापेमारियों में इन अफगान नागरिकों को हिरासत में लिया है.
इन छापेमारियों में हिरासत में लिए गए अफगानी बच्चों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिससे विवाद खड़ा हो गया है. इन तस्वीरों में जेल में बंद बच्चों को देखा जा सकता है. यह घटना पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संबंधों में रोजाना बढ़ रहे तनाव को दर्शाती हैं.
पुलिस और स्थानीय सरकार के अधिकारियों का कहना है कि हिरासत में लिए गए इन लोगों को सजा काटने के बाद या फिर इनकी रिहाई की कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद अफगानिस्तान डिपोर्ट कर दिया जाएगा.
पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि हिरासत में लिए गए इन अधिकतर अफगानी नागरिकों ने अपने वतन लौटने की इच्छा जताई है.
मालूम हो कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बीते कुछ महीनों से तनाव चरम पर पहुंच गया है. दोनों देशों की सीमाओं पर गोलीबारी की कई घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं.