Advertisement

पाकिस्तान की जेल में क्यों बंद हैं अफगानी बच्चे? तस्वीर वायरल होने पर मचा बवाल

पाकिस्तान की पुलिस की छापेमारियों में हिरासत में लिए गए अफगानी बच्चों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिससे विवाद खड़ा हो गया है. इस तस्वीर में जेल में बंद बच्चों को देखा जा सकता है. पाकिस्तान पुलिस ने ताबड़तोड़ कई छापेमारियों में इन अफगान नागरिकों को हिरासत में लिया है.

पाकिस्तान की जेल में बंद अफगानी बच्चे पाकिस्तान की जेल में बंद अफगानी बच्चे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:48 PM IST

पाकिस्तान पुलिस ने कराची से अफगानिस्तान के ऐसे 1200 नागरिकों को हिरासत में लिया है, जो बिना वैध दस्तावेजों के पाकिस्तान में दाखिल हुए थे. इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. पाकिस्तान पुलिस ने ताबड़तोड़ कई छापेमारियों में इन अफगान नागरिकों को हिरासत में लिया है.

इन छापेमारियों में हिरासत में लिए गए अफगानी बच्चों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिससे विवाद खड़ा हो गया है. इन तस्वीरों में जेल में बंद बच्चों को देखा जा सकता है. यह घटना पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संबंधों में रोजाना बढ़ रहे तनाव को दर्शाती हैं.

Advertisement

पुलिस और स्थानीय सरकार के अधिकारियों का कहना है कि हिरासत में लिए गए इन लोगों को सजा काटने के बाद या फिर इनकी रिहाई की कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद अफगानिस्तान डिपोर्ट कर दिया जाएगा. 

पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि हिरासत में लिए गए इन अधिकतर अफगानी नागरिकों ने अपने वतन लौटने की इच्छा जताई है.

मालूम हो कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बीते कुछ महीनों से तनाव चरम पर पहुंच गया है. दोनों देशों की सीमाओं पर गोलीबारी की कई घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement