Advertisement

थप्पड़ मारे, बाल पकड़कर खींचे...पार्क में युवती के साथ गैंगरेप, पाकिस्तान में मचा बवाल

इस्लामाबाद के सबसे बड़े पार्क फातिमा जिन्नाह पार्क (F9 पार्क) में युवती अपने दोस्त के साथ मौजूद थी. तभी दो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और गैंगरेप किया. पाकिस्तान में पिछले कुछ सालों में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बढ़े हैं. इस्लामाबाद में हुई रेप की इस घटना के बाद जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

रेप की घटना के विरोध में महिलाओं ने पार्क में दुपट्टा बांधकर किया प्रदर्शन (फोटो- ट्विटर) रेप की घटना के विरोध में महिलाओं ने पार्क में दुपट्टा बांधकर किया प्रदर्शन (फोटो- ट्विटर)
aajtak.in
  • इस्लामाबाद ,
  • 13 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:40 AM IST

पाकिस्तान में युवती के साथ पार्क में रेप की घटना ने सभी को चौंका कर रख दिया. युवती अपने दोस्त के साथ इस्लामाबाद के चर्चित फातिमा जिन्नाह पार्क में मौजूद थी. तभी दो बंदूकधारी युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया. इतना ही नहीं महिला के साथ मारपीट की गई. आरोपियों ने उसके बाल पकड़कर खींचे और जमीन पर पटक दिया. 

युवती गुरुवार को इस्लामाबाद के सबसे बड़े पार्क फातिमा जिन्नाह पार्क (F9 पार्क) में मौजूद थी. आरोप है कि तभी दो युवकों वहां पहुंचे और उसके जंगल की ओर ले गए. यहां उसके कपड़े फाड़ दिए और उसके साथ गैंगरेप को अंजाम दिया. 
 
युवती की शिकायत के मुताबिक, आरोपियों ने उससे कहा कि उसे इतनी रात में युवक के साथ पार्क में नहीं होना चाहिए. आरोपी लगातार युवती से उसके दोस्त के साथ रिश्ते के बारे में पूछ रहे थे. जब युवती ने इसका विरोध किया. तो उसे आरोपियों ने थप्पड़ मारे. उसके बाल पकड़कर खींचे और नीचे गिरा दिया. 
 
पाकिस्तान में पिछले कुछ सालों में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बढ़े हैं. इस्लामाबाद में हुई रेप की इस घटना के बाद जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस्लामाबाद में सैकड़ों महिला प्रदर्शनकारियों ने अपने दुपट्टे को पार्क की रेलिंग से बांधकर विरोध प्रदर्शन किया. 
 
महिलाओं के हाथ में तख्तियां थीं, इनमें लिखा था, ''कृप्या किसी और बहन को पीड़ित न बनने दें. पाकिस्तान में महिलाओं और बच्चों को बचाओ'. औरत आजादी मार्च ने बयान जारी कर कहा, पाकिस्तान में यौन बर्बरता बढ़ रही है और सरकार और समाज द्वारा इस पर आपराधिक चुप्पी स्वीकार्य करने योग्य नहीं है. हम दर्द में हैं. हम इसे भूलने नहीं देंगे. CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लामाबाद पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. 
 
सरकार ने मीडिया पर लगाया प्रतिबंध

उधर, पाकिस्तान की सरकार ने आदेश जारी कर स्थानीय टीवी चैनलों को इस रेप केस पर रिपोर्ट का प्रसारित करने को कहा. सरकार ने अपने आदेश में महिला की पहचान की सुरक्षा का हवाला दिया.  पाकिस्तान के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण ने अपने आदेश में कहा कि इस मामले में समाचार रिपोर्टों का कोई भी प्रसारण तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित है. 
 
2021 में  5,200 से ज्यादा महिलाओं का रेप

Advertisement

ह्यूमन राइट कमीशन के मुताबिक, 2021 में पाकिस्तान में महिलाओं के साथ रेप के 5,200 मामले सामने आए हैं. लेकिन जानकारों का मानना है कि वास्तविक आंकड़े इससे कहीं अधिक है क्योंकि कई महिलाएं सामाजिक कलंक के चलते शिकायत करने या सामने आने से डरती हैं. रॉयटर्स की 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में रेप के केसों में 3% से कम आरोपियों को दोषी करार दिया गया है. 
 
पाकिस्तान में दिसंबर 2020 में रेप के खिलाफ कानूनों को सख्त बनाया गया था. यहां रेप के मामलों की 4 महीने में सुनवाई के लिए विशेष अदालतों और शिकायत के 6 घंटे भीतर महिलाओं का मेडिकल परीक्षण करने का प्रावधान किया गया है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement