
पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के कलात कस्बे में अल्पसंख्यक समुदाय की एक महिला की अस्थियों को अपवित्र करने का मामला सामने आया है. इसे लेकर हिंदू समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक हिंदू समुदाय के एक प्रतिनिधि ने कहा कि हिंदू महिला की हाल ही में मौत हो गई थी. महिला के रिश्तेदारों ने उसका अंतिम संस्कार श्मशान घाट में कर दिया.
उन्होंने आरोप लगाया कि जब महिला के परिजन श्मशान घाट से वापस लौट गए तो कुछ अज्ञात लोगों ने महिला की अस्थियों को बाहर फेंक दिया गया. उन्होंने कहा कि पहले भी श्मशान घाट का गेट चोरी हो गया था और इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की थी, लेकिन प्रशासन ने कुछ नहीं किया.
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक हिंदू समुदाय के सैकड़ों लोगों ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए शहर की सड़कों पर मार्च किया. अल्पसंख्यक समुदाय के व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर शाही बाजार क्षेत्र में एकत्र होकर मार्च में शामिल हुए. हिंदू समुदाय के साथ एकजुटता दिखाने के लिए मुस्लिम धर्मगुरु और राजनीतिक दल भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. इस दौरान लोगों ने स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
विरोध प्रदर्शन में हिंदू समुदाय के नेताओं ने घटना की निंदा की. इसके साथ ही मांग की कि पुलिस इस कृत्य में शामिल लोगों को गिरफ्तार करे. उन्होंने कहा कि इससे पूरे समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं. कुछ मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी सभा को संबोधित किया और हिंदू समुदाय की मांगों का समर्थन किया. स्थानीय प्रशासन से बातचीत के बाद प्रदर्शनकारियों ने धरना समाप्त कर दिया. उन्होंने कहा कि अगर दोषियों को तुरंत गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे फिर से विरोध प्रदर्शन करेंगे.
ये भी देखें