Advertisement

पाकिस्तान के ख़ैबर-पख़्तूनख़्वा में ड्यूटी से लौट रहे जज को किडनैप करके ले गए हथियारबंद लोग

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के केंद्रीय सूचना सचिव फैसल करीम कुंडी ने अपहरण मामले पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर को बुलाकर प्रांत के अंदर अमन के प्रति उनकी "गैर-गंभीरता" का कारण बताया.

पाकिस्तान के ख़ैबर-पख़्तूनख़्वा में जज को किया गया किडनैप (प्रतीकात्मक तस्वीर) पाकिस्तान के ख़ैबर-पख़्तूनख़्वा में जज को किया गया किडनैप (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • पेशावर,
  • 29 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हथियारबंद लोगों ने शनिवार को एक जिला एवं सत्र न्यायाधीश का अपहरण कर लिया. एजेंसी के मुताबिक शकीरुल्लाह मारवात का अफगानिस्तान बॉर्डर से लगे टैंक और डेरा इस्माइल (DI) खान जिले के पास अपहरण किया गया.

डेरा इस्माइल खान पुलिस उपाधीक्षक (DSP) मोहम्मद अदनान ने कहा कि घटना बग्वाल गांव में हुई. जज का अपहरण तब किया गया जब वह ड्यूटी से लौटकर डीआई खान के पास जा रहे थे.

Advertisement

PPP ने जताई चिंता

जानकारी के मुताबिक जज के ड्राइवर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. मौके से गाड़ी भी बरामद कर ली गई है. पुलिस ने कहा कि जज के अपहरण की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के केंद्रीय सूचना सचिव फैसल करीम कुंडी ने चिंता व्यक्त की. उन्होंने खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर को बुलाकर प्रांत के अंदर अमन के प्रति उनकी "गैर-गंभीरता" का कारण बताया.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि वह अमन को लेकर गंभीर क्यों नहीं हैं और आतंकवादी खुलेआम क्यों घूम रहे हैं. जज के अपहरण की खबर से जनता में असुरक्षा की भावना पैदा हो गयी है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आत्मघाती हमला, 5 चीनी नागरिकों की मौत

Advertisement

जज की वापसी के CM ने दिया निर्देश

मुख्यमंत्री गंडापुर ने जज की सुरक्षित वापसी के लिए निर्देश जारी किये हैं. उन्होंने कहा कि मारवत की रिकवरी के लिए आपातकालीन उपाय किए जाने चाहिए और इस कार्य के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों का उपयोग किया जाना चाहिए.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement