Advertisement

गलती से LoC पार कर गया जवान, 14 भारतीय सैनिकों के मारे जाने का दावा

'जियो न्यूज' के हामिद मीर ने अपने शो 'कैपिटल टॉक' में दावा किया है कि एलओसी पर दो सेक्टरों में 14 भारतीय सैनिक मारे गए हैं.

एक भारतीय सैनिक जिंदा पकड़ने का दावा एक भारतीय सैनिक जिंदा पकड़ने का दावा
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST

पीओके में इंडियन आर्मी के सर्जिकल स्ट्राइक से इनकार करने के बाद पाकिस्तान की सेना ने नया पैंतरा खेला है. पाकिस्तानी आर्मी का दावा है कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर रातभर चली फायरिंग के दौरान आठ भारतीय सैनिक मारे गए हैं जबकि एक सैनिक जिंदा पकड़ लिया गया है. हालांकि, आधे घंटे के भीतर ही पाकिस्तान का यह पैंतरा फुस्स हो गया. भारतीय सेना के सूत्रों ने आठ जवानों के मारे जाने की खबर को झूठ और बेबुनियाद करार दिया है. हालांकि, इंडियन आर्मी के डीजीएमओ ने जानकारी दी है कि भारतीय सेना का एक जवान पाकिस्तान में चला गया है. यह जवान 36 राष्ट्रीय रायफल्स का है जो गलती से एलओसी पार कर गया. इसका सर्जिकल स्ट्राइक से कोई लेना-देना नहीं है.

Advertisement

पाकिस्तानी मीडिया ग्रुप 'डॉन' ने पाकिस्तानी सेना के सूत्रों के हवाले से खबर दी कि यह घटना एलओसी पर ततापानी के पास फायरिंग के दौरान हुई. वहीं, 'जियो न्यूज' के हामिद मीर ने अपने शो 'कैपिटल टॉक' में दावा किया है कि एलओसी पर दो सेक्टरों में 14 भारतीय सैनिक मारे गए हैं. शो में मौजूद रक्षा विशेषज्ञ मेजर जनरल (रिटायर्ड) एजाज अवाज ने मीर के दावे की पुष्ट‍ि की है.

पाकिस्तानी मीडिया ने पकड़े गए भारतीय सैनिक की पहचान चंदू बाबूलाल चौहान के तौर पर की है जिसे पाकिस्तानी सेना अज्ञात जगह पर ले गई है. इस सैनिक उम्र 22 साल और पिता का नाम बाशन चौहान बताया जा रहा है जो महाराष्ट्र का रहने वाला है.

दावा किया जा रहा है कि भारतीयों सैनिकों के शव लेने के लिए भारतीय सेना की तरफ से कोई कोशिश नहीं की गई है. लेकिन कुछ देर बाद ही 'डॉन' ने अपनी खबर में संशोधन करते हुए 8 भारतीय सैनिकों के मारे जाने की खबर को हटा लिया.

Advertisement

आपको बता दें कि भारतीय सेना ने बुधवार देर रात पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में घुसकर आतंकियों के लॉन्च पैड तबाह कर दिए. स्पेशल फोर्सेज के कमांडो ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देते हुए आतंकियों के 8 कैंप तबाह कर दिए. करीब 4 घंटे चले इस ऑपरेशन में 38 आतंकी मारे गए. आतंकियों को बचाने के चक्कर में 2 पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement