Advertisement

बाइडेन के खतरनाक देश बताने पर भड़की पाकिस्तानी सेना, दिया जवाब

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के पाकिस्तान को सबसे खतरनाक देशों में से एक बताने के बाद से ही हंगामा मचा हुआ है. ऐसे में पाकिस्तानी सेना ने भी पाकिस्तान में परमाणु सुरक्षा को लेकर बयान जारी किया है.

फोटो- पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा फोटो- पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइ़डेन के पाकिस्तान को सबसे खतरनाक देशों में से एक बताने के बाद से ही पाकिस्तान में हंगामा मचा हुआ है. इस मामले में मंगलवार को पाकिस्तानी सेना ने बयान भी जारी किया है. पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि एक जिम्मेदार परमाणु शक्ति होने के नाते, पाकिस्तान ने परमाणु सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अंतरराष्ट्रीय नियमावली के अनुरूप सभी जरूरी कदम उठाए हैं.

Advertisement

पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग की ओर से यह बयान रावलपिंडी में 252वें कोर कमांडर्स सम्मेलन के दौरान दिया गया. इस सम्मेलन की अध्यक्षता पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने की थी. 

रावलपिंडी में हुए सम्मेलन में सेना की ओर से जारी बयान में कहा कि गया कि फोरम ने पाकिस्तान की मजबूत परमाणु कमान और देश की रणनीतिक संपत्ति से सबंधित सुरक्षा व्यवस्था में पूरी तरह विश्वास जताया है.

पाकिस्तान की सेना की ओर से यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के हाल ही में दिए तीखे बयान के बाद आया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पाकिस्तान को दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक बताया था. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान के पास बिना किसी सामंजस्य के ही परमाणु हथियार हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के इस बयान के बाद ही पूरे विश्व में हड़कंप मच गया. कुछ ही समय पहले साउथ एशिया में पाकिस्तान को अपना खास सहयोगी बताने वाले अमेरिका की ओर से इस तरह की टिप्पणी की पाकिस्तान को भी उम्मीद नहीं थी. 

Advertisement

शहबाज शरीफ ने दिया था जो बाइडेन का बयान
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बयान के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी जवाब दिया. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जो बाइडेन के इस बयान को पूरी तरह खारिज करते हुए इसे भ्रामक और तथ्यात्मक रूप से गलत बताया.

पाकिस्तान के पीएम ऑफिस की ओर से बताया गया कि पिछले कई सालों में पाकिस्तान सबसे जिम्मेदार परमाणु देश साबित हुआ है. पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम को टेक्निकल रूप से पूरी तरह सुरक्षित और कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम से चलाया जाता है. 

जो बाइडेन के बयान के बाद अब नरम भी हुआ अमेरिका
रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की तीखी टिप्पणी के बाद अमेरिकी विदेश विभाग ने पाकिस्तान के प्रति नरमी दिखाई है. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा कि पाकिस्तान की प्रतिबद्धता और परमाणु हथियार सुरक्षित करने की क्षमता को लेकर अमेरिका पूरी तरह आश्वस्त है.

विदेश विभाग के प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा कि अमेरिका ने हमेशा एक सुरक्षित और समृद्ध पाकिस्तान को अमेरिकी हितों के लिए जरूरी माना है. इसके साथ ही पाकिस्तान का पिछले लंबे समय से जो सहयोग मिल रहा है, उसे भी अमेरिका महत्व देता है.

इमरान खान ने भी दिया था बाइडेन को जवाब
जो बाइडेन के बयान पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी निशाना साधा था. इमरान खान ने इस बयान को लेकर दो सवाल पूछते हुए कहा कि किस सूचना के आधार पर पाकिस्तान की परमाणु क्षमता को लेकर अमेरिका इस अनुचित निष्कर्ष पर पहुंचा ? इमरान ने आगे कहा कि जबकि पीएम रहते हुए उन्हें पता था कि पाकिस्तान के पास सबसे सुरक्षित परमाणु कमान और नियंत्रण प्रणाली है. 

Advertisement

वहीं इमरान खान ने जो बाइडेन को घेरते हुए दूसरे सवाल को लेकर कहा कि पाकिस्तान ने कब आक्रामकता दिखाई, जबकि दुनियाभर में हो रही जंगों में अमेरिका शामिल रहता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement