Advertisement

पाकिस्तान में नहीं मनेगा नए साल का जश्न, इस वजह से लिया फैसला

पाकिस्तान के केयरटेकर प्रधानमंत्री अनवरुल हक ककार ने टीवी पर जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान इस समय दुख की स्थिति में है और इसे ध्यान में रखते हुए नए साल पर किसी भी तरह के जश्न मनाने पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST

पाकिस्तान में इस साल नए साल का जश्न नहीं मनाया जाएगा. सरकार ने नए साल पर किसी भी तरह का जश्न मनाने पर रोक लगा दी है. ये प्रतिबंध फिलिस्तीन और उसके लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए लगाया गया है.

केयरटेकर प्रधानमंत्री अनवरुल हक ककार ने टीवी पर जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान इस समय दुख की स्थिति में है और इसे ध्यान में रखते हुए नए साल पर किसी भी तरह के जश्न मनाने पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है.

Advertisement

पीएम ककार ने कहा कि पाकिस्तान और मुस्लिम समाज फिलिस्तीन के गाजा और वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनियों खासकर बच्चों के नरसंहार से दुखी है. उन्होंने कहा कि 7 अक्टूबर 2023 से 21 हजार से ज्यादा बेकसूर फिलिस्तीनी इजरायली सेना की क्रूरता से मारे गए हैं. इनमें नौ हजार से ज्यादा बच्चे हैं.

ककार ने कहा कि इजरायली खून-खराबे को रोकने के लिए पाकिस्तान ने दुनिया के हर मंच पर फिलिस्तीनियों की आवाज उठाई है और आगे भी उठाते रहेगा. उन्होंने कहा कि फिलिस्तीनी भाइयों और बहनों को पाकिस्तान ने मदद के लिए राहत सामग्री की दो खेप भेजी है, जबकि तीसरी खेप भी जल्द ही भेजी जाएगी.

इजरायल और हमास में 7 अक्टूबर से जंग जारी है. 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर पांच हजार से ज्यादा रॉकेट दागे थे. इसके बाद इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास से जंग का ऐलान कर दिया था. इस जंग में अब तक 21 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है. जबकि, हमास के कब्जे में अब भी सैकड़ों बंधक हैं. इजरायली सेना ने बुधवार को ही कहा कि हमास से जंग कई और महीनों तक जारी रहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement