Advertisement

कोरोनाः पाक ने भारत से आने वाले यात्रियों पर 2 हफ्ते तक रोक लगाई, ब्रिटेन ने "रेड लिस्ट" में डाला

भारत में कोरोना के मामलों में तेजी को देखते हुए पाकिस्तान सरकार ने अगले दो हफ्तों तक भारत से आने वाले यात्रियों पर रोक लगा दी है. पाकिस्तान के अलावा अमेरिका ने भी अपने नागरिकों को भारत की यात्रा न करने की सलाह दी है.

पाकिस्तान ने भारत को कैटेगरी सी में डाला है. (फाइल फोटो-PTI) पाकिस्तान ने भारत को कैटेगरी सी में डाला है. (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • इस्लामाबाद,
  • 20 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST
  • पाकिस्तान ने भारत को कैटेगरी सी में डाला
  • इस कैटेगरी में भारत समेत 23 देश हैं शामिल
  • ब्रिटेन ने भारत को रेड लिस्ट में डाला

भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसलिए पाकिस्तान ने अगले दो हफ्तों तक भारत से आने वाले यात्रियों पर रोक लगा दी है. ये रोक फ्लाइट से या बॉर्डर के जरिए पाकिस्तान आने वाले भारतीय यात्रियों पर लगी है. 

पाकिस्तान के नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (NCOC) की बैठक में भारतीय यात्रियों पर दो हफ्ते का बैन लगाने का फैसला लिया गया है. इस मीटिंग के बाद एक बयान जारी कर बताया गया है कि पाकिस्तान ने भारत को अगले दो हफ्तों के लिए कैटेगरी सी के देशों की लिस्ट में डाल दिया है. इसके तहत भारत से हवाई यात्रा या बॉर्डर के जरिए आने वाले यात्रियों पर रोक लग गई है. 

Advertisement

कैटेगरी सी में अब भारत समेत 23 देश हो गए हैं. इनमें भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना, घाना, केन्या, कोमोरोस, मोजम्बिक, जाम्बिया, तंजानिया, रवांडा, ब्राजील, पेरू, कोलंबिया, चिली, एस्वातीनी, जिम्बाब्वे, लेसोथो, मलावी, सेशेल्स, सोमालिया, सूरीनाम, उरुग्वे और वेनुजुएला शामिल हैं. 

पाकिस्तान में तीन तरह की कैटेगरी बनाई गई है. कैटेगरी ए में शामिल देशों के यात्री पाकिस्तान आ सकते हैं. आने से पहले उन्हें किसी तरह के कोई टेस्ट की जरूरत नहीं है. वहीं, कैटेगरी बी के देशों के यात्रियों को पाकिस्तान आने से 72 घंटे पहले आरटी-पीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट लाना होगा. जबकि, कैटेगरी सी के देशों के यात्रियों पर पाकिस्तान आने पर रोक रहती है.

ब्रिटेन ने भारत को रेड लिस्ट में डाला

वहीं, ब्रिटेन ने भी भारत को "रेड लिस्ट" में डाल दिया है. इसका मतलब ये हुआ कि कोई भी भारतीय ब्रिटेन की यात्रा नहीं कर सकता और अगर कोई ब्रिटिश नागरिक भारत की यात्रा करके लौटेगा, तो उसे 10 दिन होटल में क्वारनटीन रहना होगा. ब्रिटेन के हेल्थ सेक्रेटरी मैट हैन्कॉक ने बताया कि यूके में इंडियन वैरिएंट के 103 मामले सामने आने के बाद ये फैसला लिया गया है.

Advertisement

भारत जा रहे हैं, तो वैक्सीन लगवा लें पहलेः अमेरिका
पाकिस्तान के अलावा अमेरिका ने भी अपने नागरिकों को भारत की यात्रा ना करने की सलाह दी है. अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल ने एक एडवाइजरी कर कहा कि "भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में यात्रियों को भारत की यात्रा करने से बचना चाहिए. यहां तक कि अगर आप वैक्सीनेटेड हैं, तो भी आपको संक्रमण होने का खतरा है. फिर भी अगर आपके लिए भारत जाना जरूरी है, तो आप वैक्सीन लगवाकर ही यात्रा पर जाएं."

भारत में 15 दिन में 25 लाख केस बढ़े
भारत में अचानक से बढ़ी कोरोना की रफ्तार के बाद पाकिस्तान ने भारतीय यात्रियों पर रोक लगाई है. सिर्फ 15 दिन में भारत में 25 लाख नए केस आ चुके हैं, जिसने देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1.5 करोड़ के पार पहुंचा दिया है. सोमवार को भारत में पिछले 24 घंटे में 2,73,810 नए मामले सामने आए, जबकि 1,619 लोगों की मौत हो गई. भारत में अब तक 1.78 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement