Advertisement

पाकिस्तान: शहबाज कैबिनेट से 'दरकिनार' बिलावल भुट्टो लंदन रवाना, नवाज शरीफ से मिलेंगे

पाकिस्तान में नई सरकार का गठन हो चुका है. नए मंत्रियों ने शपथ भी ले ली है. लेकिन बिलावल भुट्टो की भूमिका को लेकर सस्पेंस कायम है. अब इस सस्पेंस के बीच बिलावल लंदन में नवाज शरीफ से मुलाकात कर सकते हैं.

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो (एपी) पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो (एपी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST
  • शहबाज की कैबिनेट में 34 नए मंत्री
  • बिलावल भुट्टो को नहीं दिया गया कोई मंत्रालय

पाकिस्तान में नई सरकार का गठन हो चुका है. 34 मंत्रियों ने शपथ भी ले ली है. ऐसे में जमीन पर अब सबकुछ सामान्य दिखाई पड़ रहा है. लेकिन अभी तक पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी को कोई भी मंत्रालय नहीं दिया गया है. उनकी गैरमौजूदगी ने सियासी गलियारों में अटकलों के बाजार को गर्म कर दिया है. इस बीच बिलावल भुट्टो लंदन के लिए रवाना हो गए हैं. वे वहां पर PML-N प्रमुख नवाज शरीफ से मुलाकात कर सकते हैं.

Advertisement

अभी तक इस मुलाकात का कोई खास उदेश्य तो सामने नहीं आया है, लेकिन कहा जा रहा है कि वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति पर वे विस्तार से चर्चा कर सकते हैं. इस बारे में पीपीपी महासचिव फरहातुल्लाह बाबर बताते हैं कि वे नवाज शरीफ से एक शिष्टाचार भेंट करने जा रहे हैं. वे वहां जाकर उन्हें नई सरकार के गठन पर बधाई देंगे. उनकी माने तो मुलाकात के दौरान वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति पर भी बात संभव है.

ये मुलाकात ऐसे समय में होने जा रही है जब बिलावल भुट्टो को मंत्रिमंडल में कोई जगह नहीं दी गई है. उन्हें क्यों दरकिनार किया गया है, इसकी कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. लेकिन ऐसी खबरें हैं कि बिलावल खुद अभी इस मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होना चाहते हैं. उन्हें इस गठबंधन वाली सरकार को लेकर अभी कुछ संशय है, जिसे दूर करने के बाद ही वे किसी फैसले पर पहुंचना चाहते हैं.

Advertisement

वैसे संशय तो सरकार बनने से पहले भी दिख रहा था क्योंकि बिलावल की पार्टी पहले पीएम शहबाज शरीफ की सरकार में शामिल होने को तैयार नहीं थी. इसी वजह से शपथ समारोह में लगातार देरी हो रही थी. लेकिन फिर शहबाज शरीफ के कहने पर PPP भी इस सरकार में शामिल हुई और बिलावल के पद को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया. कहा गया कि नई सरकार में उन्हें विदेश मंत्री का पद दिया जा सकता है. लेकिन अभी के लिए वे इस मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हुए हैं.

जानकार तो ये भी मानते हैं कि बिलावल भुट्टो की कुछ मांगों पर अभी तक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गौर नहीं किया है. उन मांगों में सबसे प्रमुख तो आामी नेशनल पार्टी, बलूचिस्तान नेशनल पार्टी- मेनगल को मंत्रिमंडल में शामिल करना है. लेकिन क्योंकि ऐसा नहीं किया गया है, ऐसे में नवाज शरीफ से मुलाकात के दौरान इस मुद्दे को उठाया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement