Advertisement

IMF की शर्तों के अधीन पाकिस्तान का बजट! पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर भड़का विपक्ष

पाकिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री शौकत तरीन ने कहा है कि पाकिस्तान के हालिया बजट में कई खामियां हैं. इस बजट के कारण पेट्रोल की कीमतों में 35 रुपये की बढ़ोतरी होगी और बिजली, गैस की कीमतें भी रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ेंगी. उन्होंने कहा कि इस बजट से शहबाज शरीफ सरकार को IMF से कर्ज नहीं मिलने वाला है.

पाकिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री शौकत तरीन ने बजट को लेकर शहबाज शरीफ सरकार को घेरा है (Photo- AFP) पाकिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री शौकत तरीन ने बजट को लेकर शहबाज शरीफ सरकार को घेरा है (Photo- AFP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST
  • पाकिस्तान में बजट पर विपक्ष का हंगामा
  • कहा- महंगाई और बेरोजगारी और बढ़ेगी
  • पेट्रोल और बिजली की कीमतों में होगी रिकॉर्ड बढ़ोतरी

पाकिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री और पीटीआई सांसद शौकत तरीन ने कहा है कि हालिया सरकार द्वारा पेश बजट त्रुटिपूर्ण है और इसकी मदद से पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से कोई फंड नहीं मिलने वाला. शुक्रवार के पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया था. 9502 अरब रुपये का ये बजट अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. बजट पर टिप्पणी करते हुए शौकत तरीन ने कहा कि इससे पेट्रोल की कीमतों में 35 रुपये की बढ़ोतरी होगी और मंहगाई भी बढ़ेगी.

Advertisement

पाकिस्तान के अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीटीआई के नेताओं के साथ शनिवार को इस्लामाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए तरीन ने कहा कि पहले से ही बढ़ रही ईंधन की कीमतें अभी और बढ़ेंगी क्योंकि सरकार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से फंड प्राप्त करने के शर्तों के तहत पेट्रोलियम उत्पादों पर पीडीएल (Petroleum Development Levy) लगाने की योजना बना रही है.

उन्होंने कहा, 'इस सरकार को आईएमएफ से कोई राहत नहीं मिलेगी. सरकार ने घाटे का बजट पेश किया है, जबकि हमारी सरकार के दौरान जीडीपी में 30 सालों में सबसे अधिक बढ़ोतरी देखी गई है.'
पीटीआई सांसद ने दावा किया कि महंगाई 24 फीसदी तक पहुंच गई है और पाकिस्तान में बेरोजगारी और बढ़ेगी.

उन्होंने कहा, 'हमें लगता है कि बेरोजगारी दर 25-30% तक जाएगी जबकि पेट्रोलियम लेवी बढ़ने से पेट्रोल में 35 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि होगी. अगर ऐसा है तो कारोबार कैसे बढ़ेगा?'

Advertisement

तरीन ने कहा कि पीटीआई सरकार ने देश के इतिहास में सबसे अधिक राजस्व जमा किया और साढ़े तीन साल के शासन के दौरान 55 लाख नौकरियां पैदा कीं.

उन्होंने कॉन्फ्रेंस के दौरान आशंका जताई कि शहबाज शरीफ सरकार ने पीटीआई सरकार द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों को बंद कर दिया जिससे 2 करोड़ लोग गरीबी रेखा ने नीचे आ सकते हैं.

इसी दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री उमर अयूब ने कहा कि ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी से प्रति यूनिट बिजली में भी काफी बढ़ोतरी होगी. उन्होंने कहा कि बिजली की कीमतें 39 रुपये प्रति यूनिट तक पहुंचने की उम्मीद है और गैस की कीमतें भी 400 प्रतिशत तक बढ़ेंगी. 

शुक्रवार को पेश बजट में नौकरीपेशा वर्ग को राहत देते हुए शहबाज शरीफ सरकार ने कर का बोझ कम कर दिया गया है. महंगाई को देखते हुए सरकारी कर्मचारियों के वेतन में 15% की बढ़ोतरी की गई है. लेकिन सरकार ने 300 अरब रुपये की आय के लिए पेट्रोलियम पर 50 रुपये प्रति लीटर PDL लगाने का प्रस्ताव रखा है जिससे बजट को लेकर लोगों की आशंकाएं बढ़ गई हैं. करों में छूट की भरपाई के लिए सरकार ने 17% का बिक्री कर लगाया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement