Advertisement

PAK: उपचुनाव में इमरान खान की पार्टी ने मारी बाजी, कई सीटों पर कर रहे लीड

पाकिस्तान में हुए उपचुनाव इमरान खान और उनकी पार्टी के लिए अच्छी खबर लेकर आए हैं. उनकी पार्टी ने कई सीटों पर जीत हासिल कर ली है और कई पर लीड में बने हुए हैं. आम चुनावों से पहले इसे सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा था जिसमें इमरान खान ने बाजी मार ली है.

पूर्व पीएम इमरान खान (रॉयटर्स) पूर्व पीएम इमरान खान (रॉयटर्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:12 AM IST

पाकिस्तान में हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आने लगे हैं. इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने एक तरह से क्लीन स्वीप किया है. खुद इमरान खान सात सीटों पर चुनाव लड़े थे और वे पांच पर आगे चल रहे हैं. इसके अलावा पार्टी एक प्रांतीय विधानसभा सीट भी अपने कब्जे में ले चुकी है. अब इमरान खान की पार्टी का ये प्रदर्शन इसलिए मायने रखता है क्योंकि पाकिस्तान में जल्द ही आम चुनाव होने वाले हैं, उन चुनावों से पहले इसे सेमीफाइनल की तरह देखा जा रहा था.

Advertisement

इमरान ने किया जोरदार कमबैक

इस उपचुनाव वाले सेमीफाइनल में सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज को निराशा हाथ लगी है. पार्टी सिर्फ एक प्रांतीय विधानसभा सीट अपने नाम कर पाई है, बाकी सीटों पर वो पीटीआई से पीछे चल रही है. जानकारी के लिए बता दें कि इन उपचुनाव में आठ नेशनल असेंबली सीटों और तीन प्रांतीय विधानसभा सीटों पर चुनाव हुआ था. अभी तक जो नतीजे सामने आए हैं, वो इमरान खान के लिए बड़ी राहत लेकर आए हैं. कुछ महीने पहले ही उन्होंने अपनी सत्ता गंवाई थी, इतिहास में पहली बार अविश्वास प्रस्ताव की वजह से उन्हें सत्ता से बेदखल होना पड़ गया था. लेकिन अब इस उपचुनाव में इमरान ने जोरदार वापसी की है.

इमरान की पार्टी पीटीआई ने मर्दन नेशनल असेंबली सीट और खानेवाल प्रांतीय विधानसभा सीट पर भी जीत का परचम लहराया है. अब इन तमाम जीतों से पार्टी का मनोबल तो बढ़ा है लेकिन उसे मुल्तान में एक महत्वपूर्ण नेशनल असेंबली सीट हारनी पड़ गई है. जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के बेटे अली मूसा गिलानी ने पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की बेटी मेहर बानो कुरैशी को परास्त कर दिया है. ये एक वीआईपी सीट थी, ऐसे में इसे हारना जरूर इमरान के लिए झटका साबित हुआ. 

Advertisement

शांतिपूर्ण रही चुनावी प्रक्रिया

जानकारी के लिए बता दें कि इस उपचुनाव में कुल 101 उम्मीदवार मैदान में थे. यहां पंजाब से 52, सिंध से 33 और खैबर पख्तूनख्वा से 16 उम्मीदवार शामिल थे. वहीं इस चुनावी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए पंजाब में 1,434, खैबर पख्तूनख्वा में 979 और सिंध में 340 मतदान केंद्र तैयार किए गए थे. मतदान के समय कुछ जगहों से जरूर हिंसा की खबरें सामने आईं, लेकिन फिर भी इस चुनावी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से पूरा किया गया.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement