Advertisement

पाकिस्तान: 3000 फीट की ऊंचाई पर केबल कार में आई खराबी, 6 स्कूली बच्चों समेत 8 लोग फंसे

खैबर पख्तूनख्वा के बट्टाग्राम में यह केबल कार स्थानीय लोगों द्वारा चलाई जाती है. बताया जा रहा है कि इलाके में नदी को पार करने के लिए कोई सड़क या पुल नहीं है. ऐसे में स्थानीय लोग नदी पार करने के लिए इसी का इस्तेमाल करते हैं.

पाकिस्तान में केबल कार में आई खराबी पाकिस्तान में केबल कार में आई खराबी
aajtak.in
  • खैबर पख्तूनख्वा,
  • 22 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक केबल कार में अचानक खराबी आ गई. इसके चलते केबल कार में बैठे 6 स्कूली बच्चों समेत 8 लोग 3000 फीट की ऊंचाई पर फंस गए. बताया जा रहा है कि केबल कार के तार टूटने की वजह से यह हादसा हुआ. पाकिस्तानी सेना का हेलिकॉप्टर बच्चों को रेस्क्यू करने के लिए खैबर पख्तूनख्वा के बट्टाग्राम पहुंच गया है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि हादसा मंगलवार सुबह हुआ. 6 बच्चे स्कूल जा रहे थे. तभी केबल कार अचानक रुक गई. इसके चलते 2 स्थानीय समेत 8 लोग फंस गए. इन्हें बचाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है.  

केबल कार से नदी पार करते हैं स्थानीय 

यह केबल कार स्थानीय लोगों द्वारा निजी तौर पर नदी को पार करने के लिए चलाई जाती है. बताया जा रहा है कि इलाके में नदी को पार करने के लिए कोई सड़क या पुल नहीं है. ऐसे में स्थानीय लोग नदी पार करने के लिए इसी का इस्तेमाल करते हैं. हर रोज करीब 150 स्कूली बच्चे भी इससे नदी पार करते हैं. 

ऊंचाई अधिक होने के चलते शुरू नहीं हो पाया रेस्क्यू

सहायक आयुक्त जवाद हुसैन ने बताया कि स्थानीय प्रशासन रेस्क्यू टीमों के साथ मौके पर मौजूद है. लेकिन ऊंचाई और पहाड़ी इलाका होने के कारण बचाव अधिकारियों के लिए राहत अभियान चलाना संभव नहीं था. ऐसे में प्रशासन ने रेस्क्यू के लिए सेना का हेलिकॉप्टर मंगाया. 
 
उधर, आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि अंतरिम आंतरिक मंत्री सरफराज बुगती ने ऑपरेशन में तेजी लाने के निर्देश जारी किए हैं. मंत्रालय के मुताबिक, कार्यवाहक प्रधान मंत्री अनवारुल हक काकर के निर्देश पर पाकिस्तानी सेना से रेस्क्यू में शामिल होने के लिए अपील की गई थी. 

 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement