Advertisement

J-K से 370 की विदाई, पाकिस्तान की राजधानी में लगे भारत के समर्थन में बैनर

इस्लामाबाद हाई सिक्युरिटी रेड जोन समेत शहर के विभिन्न स्थानों पर भारत के समर्थन में बैनर लगे देखे गए. अधिकतर बैनर कोहसर और आबपारा थाना क्षेत्रों में लगे हैं.

इस्लामाबाद में लगा बैनर (फोटोः ट्विटर) इस्लामाबाद में लगा बैनर (फोटोः ट्विटर)
aajtak.in
  • इस्लामाबाद,
  • 07 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

  • हाई सिक्युरिटी रेड जोन समेत शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे हैं बैनर
  • बैनर पर लिखा- अभी कश्मीर लिया, अब लेंगे पीओके और बलूचिस्तान

मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर में लागू अनुच्छेद 370 को कमजोर कर दिए जाने के बाद सियासी तपिश केवल सरहद के इस पार ही नहीं, सरहद के उस पार भी है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री समेत तमाम नेताओं ने बयानबाजी की. पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में भारत विरोधी रैली निकली. इन सबके बीच पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से भारत के समर्थन में बैनर लगाए जाने की खबर है.

Advertisement

खबरों के अनुसार इस्लामाबाद में  हाई सिक्युरिटी रेड जोन समेत शहर के विभिन्न स्थानों पर भारत के समर्थन में बैनर लगे देखे गए. अधिकतर बैनर कोहसर और आबपारा थाना क्षेत्रों में लगे हैं. इस्लामाबाद के इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) आमिर जुल्फिकार के हवाले से कहा जा रहा है कि सेफ सिटी कैमरों की सहायता से बैनर लगाने वालों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

पुलिस ने शिवसेना के संजय राऊत का संदेश आगे बढ़ाने वाले बैनर लगाने के लिए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. 'महा-भारत एक कदम आगे' शीर्षक से लगाए गए बैनरों पर लिखा है-

'आज जम्मू और कश्मीर लिया है, कल बलूचिस्तान, पीओके लेंगे. मुझे विश्वास है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अखंड हिंदुस्तान का सपना पूरा करेंगे.'

Advertisement

बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा में जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के कई प्रावधान हटाने से संबंधित संकल्प पेश किया था. यह संकल्प राज्यसभा और लोकसभा, संसद के दोनों सदनों से पारित होने के बाद राष्ट्रपति के हस्ताक्षर से तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है.

भारत के इस कदम से तिलमिलाए पाकिस्तान ने इसे दो परमाणु संपन्न पड़ोसियों के बीच शांति के लिए खतरा बताया था.  जम्मू कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा छिने जाने का प्रस्ताव पेश होते ही पाकिस्तान सरकार और पाक मीडिया, दोनों ही मुखर हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement