Advertisement

जंग का मैदान बना इस्लामाबाद, गुलेल अटैक, कंटेनर्स की दीवार सब नाकाम... सड़कों पर इमरान समर्थक

पाकिस्तानी रेंजर्स की गोली से इमरान खान की पार्टी पीटीआई के 3 कार्यकर्ताओं के मारे जाने की खबर है. इस बीच खबर यह भी आ रही है कि इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) दो धड़ों में बंट गई है. पाकिस्तानी मीडिया की मानें तो इमरान की तीसरी बेगम बुशरा बीबी ने पार्टी की कमान अपने हाथों में ले ली है.

इमरान खान के समर्थक इस्लामाबाद पहुंचे, पाकिस्तान की राजधानी में इमरजेंसी जैसे हालात. (Photo: X/@GeoNews) इमरान खान के समर्थक इस्लामाबाद पहुंचे, पाकिस्तान की राजधानी में इमरजेंसी जैसे हालात. (Photo: X/@GeoNews)
aajtak.in
  • इस्लामाबाद,
  • 26 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST

पाकिस्तान की राजधानी इस वक्त जंग का मैदान बनी हुई है. एक तरफ इमरान खान के समर्थक हैं, तो दूसरी तरफ जनरल आसिम मुनीर की सेना. लड़ाई जोरों की चल रही है. इमरान समर्थक उन्हें रोकने के लिए सड़कों पर खड़ी की गईं कंटेनर की दीवारें हटाकर इस्लामाबाद में दाखिल हो चुके हैं और इस वक्त बेकाबू हैं. इस्लामाबाद छावनी में तब्दील है. दरअसल, इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर पीटीआई कार्यकर्ता और उनके समर्थक इस्लामाबाद तक प्रोटेस्ट मार्च निकाल रहे थे. सरकार ने उन्हें रास्ते में रोकने की कोशिश की, जिसके बाद इमरान समर्थक उग्र हो गए.

Advertisement

शहबाज सरकार का दावा है कि इमरान समर्थकों के हमले में पाकिस्तान रेंजर्स के तीन जवानों की मौत हो गई है. इस्लामाबाद प्रशासन के मुताबिक इमरान समर्थकों ने तीन पाकिस्तानी रेंजर्स को अपनी गाड़ियों से कुचलकर मार डाला. इस्लामाबाद के डी-चौक पर पुलिस और पीटीआई वर्कर्स के बीच हिंसक झड़पें हुईं. पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने इस्लामाबाद आईजी को आदेश दिया है कि हालात को चाहे जैसे भी हो, नियंत्रित किया जाए. उन्होंने पीटीआई वर्कर्स की ओर से हिंसा किए जाने पर खेद व्यक्त किया और कहा कि उनके हमले में चार सुरक्षाकर्मियों- पाकिस्तान रेंजर्स के तीन जवानों और एक पुलिसकर्मीकी जान चली गई.

निर्दोष लोगों पर गोलीबारी न करे सरकार: PTI

पाकिस्तान इंटरनेशनल फोरम में अक्सर भारत पर कश्मीर में आम नागरिकों पर जुल्म ढाहने और उनके खिलाफ पैलेट गन के इस्तेमाल का झूठा आरोप लगा रहता है. लेकिन वही पाकिस्तान आज इस्लामाबाद में बेगुनाह लोगों पर पैलेट गन का इस्तेमाल कर रहा है. पैलेट गन से फायर करने पर एक साथ प्लास्टिक के कई छर्रे निकलते हैं. इससे जान तो नहीं जाती, लेकिन आंखें गंवाने का खतरा रहता है. पूरे पंजाब प्रांत में इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष बैरिस्टर गोहर अली खान ने सरकार से निर्दोष लोगों पर गोलीबारी से परहेज करने का आह्वान किया है.

Advertisement

इमरान की पार्टी पर बुशरा बीबी का कंट्रोल

उन्होंने पीटीआई कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपना विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण रखने का आग्रह किया है और उम्मीद जताई है कि पार्टी के संस्थापक इमरान खान को जल्द ही रिहा किया जाएगा. पाकिस्तानी रेंजर्स की गोली से इमरान खान की पार्टी पीटीआई के 3 कार्यकर्ताओं के मारे जाने की खबर है. इस बीच खबर यह भी आ रही है कि इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) दो धड़ों में बंट गई है. पाकिस्तानी मीडिया की मानें तो इमरान की तीसरी बेगम बुशरा बीबी ने पार्टी की कमान अपने हाथों में ले ली है और अब वह साथी नेताओं की बातें नहीं सुन रही हैं.

यह शांतिपूर्ण विरोध नहीं, उग्रवाद है: PM

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने प्रदर्शनकारियों द्वारा रेंजर्स और पुलिस कर्मियों पर हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे घटना में शामिल लोगों की तुरंत पहचान करें और यह सुनिश्चित करें कि उन्हें न्याय के कठघरे में लाया जाए. उन्होंने कहा कि तथाकथित शांतिपूर्ण विरोध की आड़ में पुलिस और रेंजर्स पर हमले निंदनीय हैं. अराजकतावादी समूह रक्तपात करना चाहता है, यह शांतिपूर्ण विरोध नहीं है, बल्कि उग्रवाद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement