Advertisement

पाकिस्तान: इमरान खान के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज, मोहसिन रांझा ने लगाए गंभीर आरोप

इमरान खान के खिलाफ एफआईआर में अपराध में सहायता करने और उसे उकसाने का आरोप लगाया गया है, जिसमें पांच अन्य प्रावधानों के साथ हत्या का प्रयास भी शामिल है. एफआईआर में, रांझा ने आगे कहा कि वह आयोग में तोशाखाना मामले में वादी के रूप में पेश हुए थे. जैसे ही रांझा ने ईसीपी से बाहर कदम रखा, उन पर "पीटीआई नेतृत्व के इशारे पर" "हत्या के इरादे" से हमला किया गया.

इमरान खान इमरान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:50 AM IST

पाकिस्तान के पीएमएल-एन नेता और नेशनल असेंबली के सदस्य मोहसिन शाहनवाज रांझा ने शनिवार को पीटीआई अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ "हत्या के प्रयास" का मामला दर्ज कराया है. मामला राजधानी के सचिवालय पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया गया है.

जियो न्यूज की खबर के अनुसार रांझा ने इस्लामाबाद में पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) कार्यालय के बाहर खुदपर हमले के एक दिन बाद  खान के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इस हमले के समय पीटीआई कार्यकर्ता और समर्थक ईसीपी के उस फैसले का विरोध कर रहे थे, जिसमें तोशाखाना मामले में उनके पार्टी प्रमुख को अयोग्य घोषित कर दिया गया था. बता दें कि खान को अयोग्य घोषित करने के ईसीपी के फैसले के बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. चुनावी निकाय ने यह भी फैसला सुनाया कि पीटीआई अध्यक्ष अब निचले सदन के सदस्य नहीं हैं.

Advertisement

खान के खिलाफ एफआईआर में अपराध में सहायता करने और उसे उकसाने का आरोप लगाया गया है, जिसमें पांच अन्य प्रावधानों के साथ हत्या का प्रयास भी शामिल है. एफआईआर में, रांझा ने आगे कहा कि वह आयोग में तोशाखाना मामले में वादी के रूप में पेश हुए थे. जैसे ही रांझा ने ईसीपी से बाहर कदम रखा, उन पर "पीटीआई नेतृत्व के इशारे पर" "हत्या के इरादे" से हमला किया गया.

रांझा ने अपनी शिकायत में बताया है कि उनकी कार पर भी हमला किया गया था और कांच तोड़कर उसमें घुसने की कोशिश की गई थी. एफआईआर में यह भी लिखा गया है कि श्रीनगर राजमार्ग को पीटीआई नेतृत्व के इशारे पर ब्लॉक किया गया था. इससे पहले आज, पीटीआई नेतृत्व के खिलाफ आतंकवाद से संबंधित दो मामले दर्ज किए गए थे - जिसमें खान, महासचिव असद उमर और 100 अन्य पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे. संघीय सरकार और पुलिस की शिकायतों पर क्रमशः आई-9 पुलिस स्टेशन और सगजानी पुलिस स्टेशन में मामले दर्ज किए गए थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement