Advertisement

पाकिस्तान में चर्च पर हमले, गुस्साई भीड़ ने लगाई आग, देखती रही पुलिस

यह घटना फैसलाबाद के जरानवाला की है. जरानवाला के पादरी इमरान भट्टी ने बताया कि फैसलाबाद के जरानवाला के ईसा नगरी इलाके के द सैल्वेशन आर्मी चर्च, यूनाइटेड प्रेस्बिटेरियन चर्च, एलियड फाउंडेशन चर्च और शेहरूनवाला चर्च को निशाना बनाया गया. उपद्रवियों की भीड़ ने चर्चों में जमकर उत्पात मचाया. 

पाकिस्तान में चर्चों पर हो रहे हमले पाकिस्तान में चर्चों पर हो रहे हमले
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

पाकिस्तान में मंदिरों के बाद अब चर्च निशाने पर हैं. पंजाब प्रांत में बुधवार को गुस्साई भीड़ कई चर्चों में घुस गई और जमकर की. चर्चों में आग भी लगा दी गई. आरोप है कि इस दौरान पुलिस तमाशबीन खड़ी रही. कहा जा रहा है कि ईशनिंदा के आरोप में चर्चों पर हमले किए जा रहे हैं.

यह घटना फैसलाबाद के जरानवाला की है. जरानवाला के पादरी इमरान भट्टी ने बताया कि फैसलाबाद के जरानवाला के ईसा नगरी इलाके के द सैल्वेशन आर्मी चर्च, यूनाइटेड प्रेस्बिटेरियन चर्च, एलियड फाउंडेशन चर्च और शेहरूनवाला चर्च को निशाना बनाया गया. उपद्रवियों की भीड़ ने चर्चों में जमकर उत्पात मचाया. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि चर्चों को इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि जिस शख्स पर ईशनिंदा का आरोप लगा है. वह ईसाई है और चर्च में साफ-सफाई का काम करता है. उसके घर में भी तोड़फोड़ की गई है. 

चर्च से जुड़े एक शख्स ने बताया कि भीड़ ने पांच चर्चों को आग के हवाले कर दिया. चर्च में लूटपाट भी की गई. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में चर्च की इमारतों में लगी आग और उठते धुएं को देखा जा सकता है. इसके विरोध में लोगों ने पास के राजमार्ग को ब्लॉक कर दिया. 

पंजाब पुलिस प्रमुख उस्मान अनवर का कहना है कि पुलिस प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर रही है और इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है. 

अनवर ने बताया कि इलाके में संकरी गलियां हैं, जिनमें दो से तीन छोटे-छोटे मार्ला चर्च हैं और यहां एक मेन चर्च है. इन चर्चों में तोड़फोड़ की गई. अधिकारी ने बताया कि इलाके में शांति बहाल करने के लिए शांति समितियां और पुलिस की मदद की जा रही है. उपद्रवियों के चंगुल से ईसाई समुदाय के एक सदस्य को भी बचाया गया. लेकिन इस बीच चर्च से जुड़े लोगों का कहना है कि इन सबके बीच पुलिस मूकदर्शक बनी रही.

Advertisement

चर्च ऑफ पाकिस्तान के अध्यक्ष बिशप आजाद मार्शल ने कहा कि बाइबिल का अपमान किया गया और ईसाइयों के प्रताड़ित किया गया. कुरान के अपमान का गलत आरोप लगाकर प्रताड़ित किया जा रहा है. 

उन्होंने कहा कि हम न्याय चाहते हैं. जल्द से जल्द प्रशासन इसमें हस्तक्षेप कर सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे. 

पाकिस्तान के केयरटेकर प्रधानमंत्री अनवर उल हक ककार ने इन घटनाओं पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि मैं फैसलाबाद के जरानवाला से आ रही तस्वीरों और वीडियों देखकर स्तब्ध हूं. अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें. पाकिस्तान की सरकार बिना  किसी भेदभाव के हमारे देश के नागरिकों के साथ खड़ी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement