Advertisement

पाकिस्तानी धर्मगुरुओं ने रमजान पर दिखाए जा रहे शोज को बंद करने के लिए जारी किया फतवा

पाकिस्तान में करीब 100 धर्मगुरूओं ने विभिन्न टीवी चैनलों पर प्रसारित हो रहे रमजान आधारित कार्यक्रमों को शरिया के खिलाफ बताया है और सरकार से उन्हें प्रतिबंधित करने की मांग करते हुए फतवा जारी किया है.

रमजान पर टीवी शोज को देखना बताया हराम रमजान पर टीवी शोज को देखना बताया हराम
मोनिका शर्मा
  • लाहौर,
  • 23 जून 2016,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST

पाकिस्तान में करीब 100 धर्मगुरूओं ने विभिन्न टीवी चैनलों पर प्रसारित हो रहे रमजान आधारित कार्यक्रमों को शरिया के खिलाफ बताया है और सरकार से उन्हें प्रतिबंधित करने की मांग करते हुए फतवा जारी किया है.

कार्यक्रमों को बताया शरिया के खिलाफ
बरेलवी धर्मगुरूओं और जमात अहले सुन्नत द्वारा हस्ताक्षरित इस फतवे में कहा गया है कि रमजान पर हो रहे प्रसारण का ज्यादातर हिस्सा शरिया के खिलाफ है, इसलिए ऐसे कार्यक्रमों को देखना हराम है.

Advertisement

मीडिया को प्रसारण बंद करने के निर्देश की मांग
फतवे में कहा गया है, 'अप्रमाणिक और गैर-विद्वानों को धार्मिक और इस्लामिक धर्मशास्त्र पर बोलने के लिए बुलाना हराम है. अर्ध-नग्न अभिनेत्रियों द्वारा इन कार्यक्रमों की मेजबानी कराना भी हराम है.' फतवे में सरकार से मांग की गई है कि वह पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण को रजमान प्रसारण बंद करने का निर्देश दे.

लोगों को कार्यक्रम न देखने की सलाह
फतवे में धर्मगुरूओं ने कहा कि इन प्रक्रियाओं में शरिया का ख्याल नहीं रखा गया है और उन्होंने लोगों को ऐसे कार्यक्रमों से दूर रहने की सलाह दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement