Advertisement

Omicron: चीन के बाद अब पाकिस्तान में भी मिला ओमिक्रॉन का पहला केस, कराची की महिला संक्रमित

कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) धीरे-धीरे पूरी दुनिया में पैर पसार रहा है. चीन के बाद पाकिस्तान में ओमिक्रॉन (omicron case in pakistan)का पहला मामला सामने आया है.

पाकिस्तान में भी मिला ओमिक्रॉन का पहला केस   (file) पाकिस्तान में भी मिला ओमिक्रॉन का पहला केस (file)
aajtak.in
  • कराची,
  • 14 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:25 AM IST
  • कराची की 57 वर्षीय महिला मिली संक्रमित
  • महिला को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया

कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) धीरे-धीरे पूरी दुनिया में पैर पसार रहा है. चीन के बाद पाकिस्तान में ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया है.

पाकिस्तान के टॉप एंटी-कोरोना वायरस बॉडी ने सोमवार को पुष्टि करते हुए कहा कि एक महिला ओमिक्रॉन से संक्रमित मिली है. एनसीओसी (National Command and Operation Center) ने ट्वीट कर कहा कि इस्लामाबाद के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ ने पुष्टि की है कि कराची से भेजे गए सैंपल में ओमिक्रॉन वैरिएंट पाया गया है. यह सैंपल कराची की एक 57 वर्षीय महिला का था.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, कराची की 57 वर्षीय महिला के कोविड-19 के नए वैरिएंट से संक्रमित होने का संदेह था. जांच के बाद नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर ने इस बात की पुष्टि की.

टॉप एंटी-कोरोना वायरस बॉडी ने लोगों से कहा है कि कोरोना से बचाव के लिए टीका जरूर लगवाएं. आगा खान विश्वविद्यालय हॉस्पिटल ने कहा है कि जीनोम सीक्वेंसिंग के माध्यम से वायरस के नए वैरिएंट का पता चला है. यहां ओमिक्रॉन से संक्रमित महिला को पहली बार भर्ती कराया गया है. 

पाकिस्तान में सिंध सरकार ने 8 दिसंबर को दावा किया था कि पुष्टि के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग किया जाना था. कराची में एक महिला मरीज में जिस तरह से लक्षण दिख रहे थे, उससे लग रहा था कि यह ओमिक्रॉन है. उसके बाद एक वीडियो के जरिए सिंध के स्वास्थ्य मंत्री अजरा पेचुहो ने यह जानकारी दी थी कि महिला का टीकाकरण नहीं हुआ है. ओमिक्रॉन वैरिएंट डेल्टा स्ट्रेन की तुलना में अधिक संक्रामक है. टीके का असर भी कम हो रहा है.

Advertisement

आठ देशों की यात्रा पर लगा दिया गया था प्रतिबंध

पिछले हफ्ते एनसीओसी ने कोरोना के नए वैरिएंट के मद्देनजर यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसमें 8 और देशों को शामिल किया गया. इनमें ज्यादातर यूरोपीय और श्रेणी सी के देश शामिल थे. जिन देशों से यात्राएं बंद की गईं, उनमें दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड, हंगरी, आयरलैंड, क्रोएशिया, यूक्रेन, स्लोवेनिया, वियतनाम, पोलैंड, मोजांबिक, लेसोथो, इस्वातिनी, बोत्सवाना, जिम्बाब्वे और नामीबिया शामिल हैं.

पाकिस्तान में 24 घंटे में मिले कोरोना के 244 नए केस

इस बीच पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 244 नए मामले सामने आए हैं. 6 लोगों की मौत भी हुई है. पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,289,293 हो गई है. कोरोना से मौतों का आंकड़ा 28,836 तक पहुंच गया है. पाकिस्तान में अब तक लगभग 57 मिलियन लोगों को पूरी तरह से टीका लगाया गया है, जबकि 84 मिलियन से अधिक लोगों को आंशिक रूप से टीका लगाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement