Advertisement

PAK ने सेलिब्रेशन परेड में उतारी मिसाइल, चीन-सऊदी-तुर्की की फौजें भी पहुंचीं

पड़ोसी देश पाकिस्तान गुरुवार को नेशनल डे मना रहा है. इस्लामाबाद में जश्न का माहौल है. 77वें पाकिस्तान डे के मौके पर इस्लामाबाद में नवाज शरीफ सरकार ने स्पेशल प्रोग्राम रखा है. इस दौरान सेलिब्रेशन परेड में पाकिस्तान ने अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की. परेड में ताकत दिखाने के लिए मिसाइलें, फाइटर्स और टैंक उतारे गए. विदेशी फौजों के साथ परेड किया गया.

PAK डे सेलिब्रेशन PAK डे सेलिब्रेशन
केशवानंद धर दुबे
  • इस्लामाबाद,
  • 23 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

पड़ोसी देश पाकिस्तान गुरुवार को नेशनल डे मना रहा है. इस्लामाबाद में जश्न का माहौल है. 77वें पाकिस्तान डे के मौके पर इस्लामाबाद में नवाज शरीफ सरकार ने स्पेशल प्रोग्राम रखा है. इस दौरान सेलिब्रेशन परेड में पाकिस्तान ने अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की. परेड में ताकत दिखाने के लिए मिसाइलें, फाइटर्स और टैंक उतारे गए. विदेशी फौजों के साथ परेड किया गया.

Advertisement

परेड में उतारी गई मिसाइलें
पाकिस्तानी सेना ने परेड में 60 किमी रेंज मार करने वाली NASR, 900 किमी तक की रेंज वाली शाहीन, 1300KM तक मारने वाली गौरी मिसाइल सिस्टम को शामिल किया गया. साथ ही बाबर क्रूज मिसाइल सिस्टम को भी परेड के दौरान दिखाया गया. इवेंट के दौरान 2,750km का टारगेट करने में कैपेबल Shaheen-III मिसाइल को भी शामिल किया गया.

एयर शो में उतारा F-16
पाकिस्तान के एयर चीफ सोहेल अमन ने F-16 प्लेन से करतब दिखाया. बता दें कि F-16 को पाकिस्तान ने चीन की मदद से डेवलप किया है. JF-17 Thunder जैसे फाइटर्स भी उड़ान भरते नजर आए. इस दौरान मिलिट्री जेट्स भी उड़ान भरते नजर आए. AH-1 कोबरा अटैक हेलिकॉप्टर्स, Fennec हेलिकॉप्टर, स्काई राइडर्स, Mi-17 ट्रांसपोर्ट हेलिकॉप्टर्स को भी पाकिस्तानी एयरफोर्स ने परेड में शामिल किया.

Advertisement

चीन और सऊदी अरब ने भी परेड में लिया हिस्सा
परेड में पाकिस्तान के साथ विदेशी फौजों ने भी परेड किया. चीन, सऊदी और तुर्की की फौज ने परेड में हिस्सा लिया.

भारत से बातचीत और कश्मीर का रोना
इस दौरान पाकिस्तान के प्रेसिडेंट हुसैन ने कहा- हम इंडिया के साथ बातचीत को तैयार हैं. हालांकि, एक बार फिर उन्होंने कश्मीर का रोना रोया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement