Advertisement

'जासूस' अफसर पर PAK का बदला, भारतीय अधिकारी को वापस जाने का सुनाया फरमान

भारत की तरफ से पाकिस्तान उच्चायुक्त के एक अधिकारी को जासूसी गतिविधियों में लिप्त बताए जाने और उसे भारत छोड़ने के लिए कहने से पाकिस्तान तिलमिला गया है. अब पाकिस्तान ने भी भारतीय उच्चायुक्त के अधिकारी सुरजीत सिंह को भी पाकिस्तान छोड़ने का फरमान सुना दिया है.

पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को भारत छोड़ने का दिया था निर्देश पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को भारत छोड़ने का दिया था निर्देश
मोनिका शर्मा
  • इस्लामाबाद,
  • 27 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

भारत की तरफ से पाकिस्तान उच्चायुक्त के एक अधिकारी को जासूसी गतिविधियों में लिप्त बताए जाने और उसे भारत छोड़ने के लिए कहने से पाकिस्तान तिलमिला गया है. अब पाकिस्तान ने भी भारतीय उच्चायुक्त के अधिकारी सुरजीत सिंह को भी पाकिस्तान छोड़ने का फरमान सुना दिया है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने प्रेस रिलीज जारी की है, जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान सुरजीत सिंह को परसोना नॉन ग्राटा घोषित करता है. विदेश मंत्रालय ने वहां भारतीय उच्चायुक्त को समन भेजकर पाकिस्तान सरकार का फैसला बताया है.

Advertisement

29 अक्टूबर तक देश छोड़ने को कहा
प्रेस रिलीज में कहा गया है कि भारतीय अधिकारी की गतिविधियों पर पाकिस्तान ने चिंता जताई है. पाकिस्तान सरकार ने सुरजीत सिंह और उनके परिवार को 29 अक्टूबर तक पाकिस्तान छोड़ने का आदेश दिया है.

भारत ने पहले की थी कार्रवाई
आपको बता दें कि भारत ने पाकिस्तान उच्चायुक्त के अधिकारी महमूद अख्तर को 48 घंटे के अंदर भारत छोड़ने के लिए कहा है. महमूद अख्तर पर आरोप है कि वह जासूसी गतिविधियों में शामिल है, इसलिए उसको भारत से भेजा जाना चाहिए. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को पाकिस्तान उच्चायुक्त अब्दुल बासित को बुला कर कहा कि आपका एक अधिकारी जासूसी गतिविधियों में शामिल है इसलिए उसको 48 घंटे में भारत छोड़ देना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement