Advertisement

पाकिस्‍तान मॉब लिचिंग: Pakistan के रक्षामंत्री का शर्मनाक बयान, 'जब युवा होते हैं इमोशनल, तब होते हैं मर्डर'

पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री परवेज खट्टक बोले, बच्‍चे जब जोश में आते हैं तो ऐसा हो जाता है. लड़के वहां इकट्ठे हुए, इस्‍लाम का नारा लगाया और उन्‍होंने ऐसा कर डाला.

Pakistan Defence Minister Pervej Khattak Pakistan Defence Minister Pervej Khattak
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 06 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST
  • पाकिस्‍तान के सियालकोट में मॉब लिंचिंग
  • श्रीलंका के युवक को पीट पीटकर मार डाला

Pakistan mob lynching: पाकिस्‍तान में श्रीलंका (Srilanka) के एक युवक (Priyantha Kumara Diyawadana) की मॉब लिंचिग का मामला सामने आया है. इस मामले में अब पाकिस्‍तान की ओर से लीपापोती भी शुरू हो गई है. पाकिस्‍तान के रक्षा मंत्री परवेज खट्टक (Pakistan Defence Minister pervej Khattak) ने कहा कि श्रीलंका के युवक की मॉब लिंचिंग में हुई मौत को तहरीक-ए-लब्बैक (Tehreek e labbaik ) से बैन हटाये जाने से लिंक न किया जाए. पाकिस्‍तान के सियालकोट (Sialkot) में भीड़ ने एक श्रीलंका के युवक पीट पीटकर मार डाला था. 

Advertisement


पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री ने ये बयान तो दिया ही, लेकिन वह यहीं पर नहीं रुके. उन्‍होंने आगे यहां तक कह डाला, मर्डर तब होते हैं, जब युवा भावुक हो जाते हैं. बच्‍चे जब जोश में आते हैं तो ऐसा हो जाता है. लड़के वहां इकट्ठे हुए इस्‍लाम का नारा लगाया और उन्‍होंने ऐसा कर डाला.  मैं भी दीन में आकर जोश में आकर ये काम कर सकता हूं. जब हम जवान होते थे तो पागल जो जाते थे. आप खुद मेरे से सवाल क्‍यों कर रहे हैं मीडिया को आकर ऐसे युवाओं को समझाना चाहिए. आप लोगों को दीन की बात करनी चाहिए.  आप हर बात हुकुमत पर न डालिए. 

वहीं पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को उस युवक को वीरता मेडल देने का ऐलान किया है, जिसने श्रीलंका के युवक को बचाने की कोशिश की थी. श्रीलंका का यह युवक सियालकोट में एक फैक्‍ट्री में काम कर रहा था. इस युवक की पहचान मलिक अदनान (Malik Adnan) के तौर पर हुई है. पाकिस्‍तान में भीड़ ने श्रीलंका के रहने वाले  Priyantha Kumara Diyawadana को पत्‍थर, आयरन रॉड से इतना मारा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई. 

Advertisement

ये है पूरा मामला 
पाकिस्तान के सियालकोट में श्रीलंका के प्रियंथा दियावड़ाना कुमारा एक कपड़े की फैक्ट्री में एक्सपोर्ट मैनेजर के तौर पर काम कर रहे थे. उन पर पर फैक्ट्री के मजदूरों ने आरोप लगाया कि उन्होंने पैगंबर मोहम्मद के नाम वाले पोस्टर फाड़ डाले थे. इसके बाद फैक्ट्री के मजदूरों ने उन पर हमला कर दिया. इसके बाद यहां भीड़ जमा हो गई और भड़काऊ नारेबाजी करने लगी. इसके बाद उन्‍हें बेरहमी से पीटा गया, जिसके बाद दंगाइयों ने उन्‍हें जला भी दिया. पूरा मामला शुक्रवार का है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement